गुरुग्राम: 30 दिसंबर को थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में एक रितु नामक महिला को मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाने की सूचना मिली थी. खबर मिलने के बाद सेक्टर 5 थाने की पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और शव का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट लिए गए. मृतका के भाई ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसकी बहन रितु की शादी वर्ष-2007 में रोहित निवासी गुड़गांव से हुई थी.
शिकायत के मुताबिक 30 तारीख को ही मृतक के भाई को सूचना मिली की उसकी बहन छत से गिर गई है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. उन्होंने शक जाहिर करते हुए बताया कि इसकी बहन के पति रोहित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इसकी बहन को नीचे फेंका है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस शिकायत पर थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को काबू किया. आरोपियों की पहचान रोहित (पति), राजबीर व कांता सभी निवासी गुड़गांव गांव, गुरुग्राम के रूप में हुई है. आरोपी रोहित व राजबीर को कल और आरोपी कांता को आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी को छत से धक्का देने की बात कबूल कर ली है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आरोपी रोहित को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. और आरोपी राजवीर व आरोपी कांता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कैथल में साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, 16 घायल