गुरुग्रामः साइबर सिटी के जॉन हॉल में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया. जिसमें शहीद स्मारक पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस श्रद्धांजलि सभा में तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर रणबाकूरों को याद कर उनकी आत्म की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. वहीं करीब एक घंटे से ज्यादा की इस श्रद्धांजलि सभा में सभी ने भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित कर सरकार से दुश्मन को सबक सीखाने की मांग भी रखी.
कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सरकार इस हादसे के बाद से काफी गंभीर है. यही कारण है कि कैबिनेट की बैठक के बाद कई ऐसे अहम निर्णय भी लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए फैसले पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है, यही नहीं भारत सरकार की तरफ से अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के साथ-साथ कई ऐसे अहम कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए हैं.
'Pakistan को सबक सिखाने के मूड में सरकार'
उन्होंने कहा कि सरकार जवानों की शहादत पर सब्र नहीं बल्कि सबक सिखाने के मूड में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ विपक्ष भी आज सरकार के साथ खड़ा होकर इस दुख की घड़ी में दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए तैयार है.