ETV Bharat / state

आईएमटी मानेसर में बोले सीएम खट्टर- उद्योगों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी

मानेसर में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार उद्योगों के महत्व को जानती है. इसलिए हरियाणा में उद्योगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:22 PM IST

CM Manohar Lal statement on industrial areas problems in industrial meet Manesar
आईएमटी मानेसर सीएम मनोहर लाल

गुरुग्राम: शनिवार को आईएमटी मानेसर में उद्योगपतियों के बुलावे पर सीएम मनोहर लाल औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही समस्याओं पर सुनवाई की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों के महत्व को भली-भांति ना केवल जानती है, बल्कि उद्योगों को कोई समस्या न आए इसके लिए प्रयासरत भी है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आईएमटी मानेसर का ना केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में ना है. यहां पर व्यवस्थाएं और बेहतर बनाई जाएं. इसपर सरकार काम कर रही है. जिसको लेकर मानेसर नगर निगम की घोषणा कर उसके प्रारूप पर काम शुरू कर दिया गया है.

आईएमटी मानेसर में बोले सीएम खट्टर- उद्योगों को नहीं आने दी जाएगी किसी तरह की कोई परेशानी

युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में सरकार अग्रसर: मनोहर लाल

सीएम की मानें तो नवगठित मानेसर नगर निगम के माध्यम से उद्यमियों की बहुत सारी समस्याओं जैसे स्वच्छता , सीवरेज , स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री के योग्य और हुनरमंद बनाने की दिशा में भी प्रदेश सरकार काम करने में लगी है. जिसको लेकर श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी बनाई गई है. जहां युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का अधिकार, हमारी सरकार सुरक्षित- सीएम

बावल तक मेट्रो का किया जाएगा विस्तार: सीएम मनोहर लाल

वहीं सीएम खट्टर ने ऐलान करते हुए कहा कि मानेसर और उसके बाद बवाल तक मेट्रो विस्तार हो इसके लिए प्लानिंग की जा रही है. ताकि आईएमटी और इसके साथ लगते इंड्रस्टीयल एरिया में ट्रांसपोटेशन की दिक्कतों को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें: टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान

खेड़की दौला टोल 4 महीने में हो जाएगा शिफ्ट: सीएम

इस दौरान खेड़की दौला टोल प्लाजा का मामला भी उठाया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टोल जहां शिफ्ट होना है उस जमीन का 28 फरवरी तक संबंधित एजेंसी को कब्जा दे दिया जाएगा. उसके बाद टोल निर्माण में 3 से 4 महीने का समय लगेगा और उसके बाद ये टोल प्लाजा शिफ्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: घरौंडा: रविवार को सीएम ने किया था बस अड्डे का उद्घाटन, अगले दिन किसानों ने काटा रिबन

समस्या के साथ समाधान भी बताएं उद्यमी: सीएम

उन्होंने कहा कि उद्यमी हमें समस्या के साथ समाधान भी बताएं , हम उसे क्रियान्वित करने को तैयार हैं. उद्यमी भी प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने में सरकार का सहयोग कर प्रदेश की तरक्की में अहम रोल अदा करें.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत, कहा- ना करें हस्तक्षेप

गुरुग्राम: शनिवार को आईएमटी मानेसर में उद्योगपतियों के बुलावे पर सीएम मनोहर लाल औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही समस्याओं पर सुनवाई की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों के महत्व को भली-भांति ना केवल जानती है, बल्कि उद्योगों को कोई समस्या न आए इसके लिए प्रयासरत भी है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आईएमटी मानेसर का ना केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में ना है. यहां पर व्यवस्थाएं और बेहतर बनाई जाएं. इसपर सरकार काम कर रही है. जिसको लेकर मानेसर नगर निगम की घोषणा कर उसके प्रारूप पर काम शुरू कर दिया गया है.

आईएमटी मानेसर में बोले सीएम खट्टर- उद्योगों को नहीं आने दी जाएगी किसी तरह की कोई परेशानी

युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में सरकार अग्रसर: मनोहर लाल

सीएम की मानें तो नवगठित मानेसर नगर निगम के माध्यम से उद्यमियों की बहुत सारी समस्याओं जैसे स्वच्छता , सीवरेज , स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी. वहीं प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री के योग्य और हुनरमंद बनाने की दिशा में भी प्रदेश सरकार काम करने में लगी है. जिसको लेकर श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी बनाई गई है. जहां युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का अधिकार, हमारी सरकार सुरक्षित- सीएम

बावल तक मेट्रो का किया जाएगा विस्तार: सीएम मनोहर लाल

वहीं सीएम खट्टर ने ऐलान करते हुए कहा कि मानेसर और उसके बाद बवाल तक मेट्रो विस्तार हो इसके लिए प्लानिंग की जा रही है. ताकि आईएमटी और इसके साथ लगते इंड्रस्टीयल एरिया में ट्रांसपोटेशन की दिक्कतों को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें: टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान

खेड़की दौला टोल 4 महीने में हो जाएगा शिफ्ट: सीएम

इस दौरान खेड़की दौला टोल प्लाजा का मामला भी उठाया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टोल जहां शिफ्ट होना है उस जमीन का 28 फरवरी तक संबंधित एजेंसी को कब्जा दे दिया जाएगा. उसके बाद टोल निर्माण में 3 से 4 महीने का समय लगेगा और उसके बाद ये टोल प्लाजा शिफ्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: घरौंडा: रविवार को सीएम ने किया था बस अड्डे का उद्घाटन, अगले दिन किसानों ने काटा रिबन

समस्या के साथ समाधान भी बताएं उद्यमी: सीएम

उन्होंने कहा कि उद्यमी हमें समस्या के साथ समाधान भी बताएं , हम उसे क्रियान्वित करने को तैयार हैं. उद्यमी भी प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने में सरकार का सहयोग कर प्रदेश की तरक्की में अहम रोल अदा करें.

ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत, कहा- ना करें हस्तक्षेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.