गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुरुग्राम में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करने पहुंचे. बैठक में जिले से जुड़ी 13 समस्याओं में से 5 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया.
इसी दौरान एक फरियादी को बाहर निकाल दिया गया. जिस पर सीएम खट्टर ने कहा कि जमीन अधिग्रहण मामले में फरियादी चाह रहा था कि उसकी समस्या का समाधान तुरंत कर दिया जाए. फरियादी को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था. इसलिए उसे निकाल दिया गया.
वहीं बजट सत्र में कांग्रेस के अविश्वास पत्र लाए जाने पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार बेहतरीन काम कर रही है और पूरे पांच साल पूरे करेगी. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर विपक्ष का रवैया ऐसा ही रहा तो अगले पांच साल भी बीजेपी ही सरकार बनाएगी, अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का अधिकार है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ध्वजारोहण किया
वहीं इस बार बजट में हरियाणा के तमाम सेक्टर्स से जुड़े लोगों से पत्राचार के माध्यम से सुझाव मांगे गए हैं. जिसके अध्यन के आधार पर जनता से जुड़ा बजट तैयार करने की तैयारी चल रही है. सीएम खट्टर की मानें तो इस बार के बजट में शिक्षा और चिकित्सा के बजट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इन दोनों सेक्टर्स के बजट को बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:घरौंडा: रविवार को सीएम ने किया था बस अड्डे का उद्घाटन, अगले दिन किसानों ने काटा रिबन
वहीं धर्म परिवतर्न और यूपी की तर्ज पर दंगाइयों से नुकसान वसूले जाने संबंधी कानून बनाने जाने पर सीएम खट्टर ने कहा कि दोनों कानूनों पर विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही कानून बनाने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल: राहगिरी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल