गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर में गोल्डन कार्ड वितरित (Gurugram Ayushman Bharat Scheme) कार्यक्रम में पहुंचे. सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि इसके साथ ही प्रदेश के 29 अलग-अलग स्थानों पर भी कार्यक्रम को कराया जाना सुनिश्ति किया गया है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जागरुक करना है. इसके साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के विषय में जानकारी देना है. हरियाणा सरकार की माने तो प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद को 'मनोहर' सौगात, सीधे जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा फरीदाबाद
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 28 लाख गरीब परिवारों को हेल्थ कवच मिला हुआ है. प्रदेश सरकार के पैनल पर 715 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें 176 अस्पताल सरकारी और 539 अस्पताल प्राईवेट हैं. माना यह भी जा रहा है कि सरकार अब तक 580 करोड़ रुपये का क्लेम भी दे चुकी है.