गुरुग्राम - 15 साल के नाबालिग युवक की जहर देकर हत्या का आरोप
जहर देने से पहले नाबालिग के साथ कुकर्म करने का आरोप
अशोक विहार फेज़ 3 इलाके में परिवार के साथ रहता था मृतक
करीब आधा दर्जन युवको पर कुकर्म और हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप एक सप्ताह में तीन बार किया कुकर्म
कुकर्म के बाद आरोपियों ने जहर दिया और मारपीट की - परिजन
सभी आरोपियों पर नशा करने का भी है आरोप
20 जून को परिजनों ने पुलिस ने की थी शिकायत
पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता - परिजन
गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी
एंकर
साइबर सिटी गुरुग्राम में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है , जहा 15 वर्ष के नाबालिक मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई है। नाबालिग के साथ पहले कुकर्म और फिर मौत के घाट उतार दिया गया | मासूम के परिजनों ने इस मामले में आधे दर्जन युवकों के खिलाफ कुकर्म और जहर देकर मारने का आरोप लगाया है | पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
VO-1
मासूम के घर के बाहर सन्नाटा ,,,,मायूसी ,,और घर मे मातम,,,पिता के चेहरे पर उदासी ,,,,इस बात की गवाही दे रहा है यह अपने बेटों को खोकर किस कदर अपना दर्द बयां कर रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा हैं | मासूम के परिजनो की माने तो 14 तारीख को इसी इलाके में रहने वाले बदमाशो ने इसके बच्चे के साथ कुकर्म किया और जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित के परिजन थाने गए थे, लेकिन खाकी में बैठे रक्षको ने शिकायत लेने से मना कर दिया ,,,जिसके बाद मासूम के परिजन वापस आ गए| ये खेल इतने में ही नही थमा बल्कि बदमाशो के हौसले और भी बुलंद हो गए फिर दुबारा मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया (हम आपको आपको बता दे कि ये आरोप मासूम के परिजनों ने लगाया है )बीती रात बच्चे की मौत हो गई मामला तूल पकड़ता देख मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है | रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस लड़के के साथ वाक्य में ही कुकर्म हुआ है या नहीं
बाइट-शमशेर सिंह एसीपी क्राइम
VO-2
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या रही | इस बच्चे के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप सच है या फिर इसकी मौत की कोई और वजह है ,लेकिन बच्चे के परिजन आधे दर्जन से ज्यादा लड़को को मासूम के साथ कुकर्म और जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे है
बाइट-मृतक का पिता
बाइट -पूजा यादव पड़ोसी
VO-3
सच्चाई कितनी है इसकी जांच तो होगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि 20 तारीख को मासूम बच्चे के परिजनों की शिकायत पुलिस ने लेने से इनकार क्यो किया अगर उस वक्त पुलिस समय रहते जांच शुरू कर देती तो शायद आज मासूम जिंदा होता|