गुरुग्राम: कुछ ही महीनों में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी ने चुनाव से पहले संकल्प यात्रा की शुरूआत की है.मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम से संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये रथ यात्रा पूरे प्रदेश में चलेगी और करीब 18 औरतों को इसमें शामिल किया गया है. एक रथ 5 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा. हर एक रथ में 11 बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. खास बात ये है कि रथ पर एक एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है. जिसके जरिए जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही रथ में एक संकल्प पेटी भी रखी गई है. जिसमें लोग सुझाव देंगे.