ETV Bharat / state

गुरुग्राम: एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर फेंका एसिड, प्रिंसिपल पर भी लगे कई गंभीर आरोप

गुरुग्राम के एक सरकारी स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे छात्र पर एसिड फेंक दिया, जिससे पीड़ित का मुंह जल गया. इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं.

गुरुग्राम छात्र पर एसिड अटैक
गुरुग्राम छात्र पर एसिड अटैक
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 12:57 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के धनकोट गांव के सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक आठवीं कक्षा के छात्र शिवम पर उसी की ही कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आकाश ने उसके शरीर पर एसिड फेंक दिया. जिससे शिवम के मुंह और गर्दन पर जाने से वो जल गया. टीचर ने तुरंत अशोक की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि ये सब प्रिंसिपल सुशीला देवी द्वारा छात्रों से शौचालय साफ कराने के दौरान हुआ.

ये है पूरा मामला
दरअसल, धनकोट गांव के सरकारी स्कूल में सुशीला देवी प्रिंसिपल हैं. हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा प्रिंसिपल सुशीला देवी को इस पूरे स्कूल की देखरेख और बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए उसका शिक्षा विभाग ने जिम्मा दिया हुआ है, लेकिन ये सच्चाई कोसो दूर है. क्योंकि इस स्कूल में बच्चों से पढ़ाई नहीं बल्कि सफाई कराई जाती है और ना करने पर पिटाई की जाती है.

एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर फेंका एसिड, देखें वीडियो

वहीं वीरवार को सुबह 10:30 बजे आठवीं कक्षा के छात्रों से स्कूल की सफाई कराई जा रही थी. जिसमें चार छात्रों की ड्यूटी शौचालय साफ करने में लगाई हुई थी. आकाश, भूपेंद्र, हिमांशु और शिवम शौचालय की सफाई कर रहे थे. ऐसे में वहां पर एसिड रखा हुआ था और आकाश ने वो एसिड शिवम पर फेंक दिया, लेकिन स्कूल प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. बल्कि अस्पताल में डॉक्टर को ये बताया गया कि छात्र शिवम साइंस का एक्सपेरिमेंट कर रहा था. जिससे मुंह पर कुछ रसायन प्रदार्थ आ गया.

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद पर पूर्व गृह राज्य मंत्री का बयान, 'CID पर मुख्यमंत्री का अधिकार होता है'

डॉक्टर ने भी पुलिस को बिना सूचित किए बच्चे का इलाज कर दिया. इतना ही नहीं कोई भी टीचर ने उस छात्र का हाल तक नहीं जाना, बल्कि एक हजार रुपये का लालच देकर घर पर किसी को नहीं बताने के लिए कहा.

सरपंच ने प्रिंसिपल पर लगाए ये आरोप
वहीं धनकोट के सरपंच दिनेश का कहना है कि ये बड़े शर्म की बात है कि प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को कहा गया है कि सफाई को ज्यादा महत्व देना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रिंसिपल पूरे स्कूल में पढ़ाई की बजाय सफाई अभियान चलवाती है. वो इसलिए कहीं प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता ना लग जाए. बेशक बच्चों का भविष्य बिगड़ जाए.

पीड़ित की मां पूनम ने कहा कि बच्चा घर में कुछ बोल ही नहीं रहा था कि उसको क्या हुआ है, क्योंकि मैडम ने उसे धमकाया हुआ था कि घर पर कुछ भी नहीं बताना है. इतना ही नहीं पीड़ित की मां पूनम ने ये भी कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चा पढ़ने जाता है, लेकिन मैडम बाहर धूप में बैठ जाती है और बच्चों से झाड़ू और शौचालय साफ करवाती है.

हालांकि, अब इस पूरे मामले में पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर आकर पीड़ित से बयान ले लिये हैं. वही जांच अधिकारी परमानंद का कहना है कि बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जा रहे थे और उस दौरान आठवीं कक्षा के एक बच्चे आकाश ने दूसरे बच्चे शिवम पर एसिड फेंक दिया. अब ये जांच का विषय है कि बच्चे ने जानबूझकर फेंका है या ये सब खेल की वजह से हुआ है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के धनकोट गांव के सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक आठवीं कक्षा के छात्र शिवम पर उसी की ही कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आकाश ने उसके शरीर पर एसिड फेंक दिया. जिससे शिवम के मुंह और गर्दन पर जाने से वो जल गया. टीचर ने तुरंत अशोक की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि ये सब प्रिंसिपल सुशीला देवी द्वारा छात्रों से शौचालय साफ कराने के दौरान हुआ.

ये है पूरा मामला
दरअसल, धनकोट गांव के सरकारी स्कूल में सुशीला देवी प्रिंसिपल हैं. हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा प्रिंसिपल सुशीला देवी को इस पूरे स्कूल की देखरेख और बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए उसका शिक्षा विभाग ने जिम्मा दिया हुआ है, लेकिन ये सच्चाई कोसो दूर है. क्योंकि इस स्कूल में बच्चों से पढ़ाई नहीं बल्कि सफाई कराई जाती है और ना करने पर पिटाई की जाती है.

एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर फेंका एसिड, देखें वीडियो

वहीं वीरवार को सुबह 10:30 बजे आठवीं कक्षा के छात्रों से स्कूल की सफाई कराई जा रही थी. जिसमें चार छात्रों की ड्यूटी शौचालय साफ करने में लगाई हुई थी. आकाश, भूपेंद्र, हिमांशु और शिवम शौचालय की सफाई कर रहे थे. ऐसे में वहां पर एसिड रखा हुआ था और आकाश ने वो एसिड शिवम पर फेंक दिया, लेकिन स्कूल प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. बल्कि अस्पताल में डॉक्टर को ये बताया गया कि छात्र शिवम साइंस का एक्सपेरिमेंट कर रहा था. जिससे मुंह पर कुछ रसायन प्रदार्थ आ गया.

ये भी पढ़ें- सीआईडी विवाद पर पूर्व गृह राज्य मंत्री का बयान, 'CID पर मुख्यमंत्री का अधिकार होता है'

डॉक्टर ने भी पुलिस को बिना सूचित किए बच्चे का इलाज कर दिया. इतना ही नहीं कोई भी टीचर ने उस छात्र का हाल तक नहीं जाना, बल्कि एक हजार रुपये का लालच देकर घर पर किसी को नहीं बताने के लिए कहा.

सरपंच ने प्रिंसिपल पर लगाए ये आरोप
वहीं धनकोट के सरपंच दिनेश का कहना है कि ये बड़े शर्म की बात है कि प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को कहा गया है कि सफाई को ज्यादा महत्व देना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रिंसिपल पूरे स्कूल में पढ़ाई की बजाय सफाई अभियान चलवाती है. वो इसलिए कहीं प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता ना लग जाए. बेशक बच्चों का भविष्य बिगड़ जाए.

पीड़ित की मां पूनम ने कहा कि बच्चा घर में कुछ बोल ही नहीं रहा था कि उसको क्या हुआ है, क्योंकि मैडम ने उसे धमकाया हुआ था कि घर पर कुछ भी नहीं बताना है. इतना ही नहीं पीड़ित की मां पूनम ने ये भी कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चा पढ़ने जाता है, लेकिन मैडम बाहर धूप में बैठ जाती है और बच्चों से झाड़ू और शौचालय साफ करवाती है.

हालांकि, अब इस पूरे मामले में पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर आकर पीड़ित से बयान ले लिये हैं. वही जांच अधिकारी परमानंद का कहना है कि बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जा रहे थे और उस दौरान आठवीं कक्षा के एक बच्चे आकाश ने दूसरे बच्चे शिवम पर एसिड फेंक दिया. अब ये जांच का विषय है कि बच्चे ने जानबूझकर फेंका है या ये सब खेल की वजह से हुआ है.

Intro:साइबर सिटी गुरुग्राम के धनकोट गॉव में सरकारी स्कूल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जंहा एक आठवी कक्षा के छात्र शिवम पर उसी की ही कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आकाश ने उसके शरीर पर एसिड फेंक दिया जिससे शिवम के मुंह औऱ गर्दन पर जाने से वह जल गया।जिसे तुरंत टीचर अशोक की मदद से उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।हालांकि यह सब प्रिंसिपल सुशीला देवी द्वारा छात्रों से शौचालय साफ कराने के दौरान हुआ ।
Body:दरअसल धनकोट गॉव के सरकारी स्कूल में सुशीला देवी प्रिंसिपल है हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा प्रिंसिपल सुशीला देवी को इस पूरे स्कूल की देखरेख व बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जाए उसका शिक्षा विभाग ने जिम्मा दिया हुआ है लेकिन यह सच्चाई कोसो दूर है ।क्योंकि इस स्कूल में बच्चो से पढ़ाई नही बल्कि सफाई कराई जाती है और ना करने पर पिटाई की जाती है ।वही वीरवार को सुबह 10:30 बजे आठवी कक्षा के छात्रों से स्कूल की सफाई कराई जा रही थी जिसमे चार छात्रों की ड्यूटी शौचालय साफ करने में लगाई हुई थी आकाश ,भूपेंद्र ,हिमांशु और शिवम शौचालय की सफाई कर रहे थे ऐसे में वहां पर एसिड रखा हुआ था और आकाश ने वह एसिड शिवम पर फेंक दिया ।लेकिन स्कूल प्रशासन को इससे कोई फर्क नही पड़ा ।।बल्कि हॉस्पिटल में डॉक्टर को यह बताया गया की छात्र शिवम साइंस का एक्सपेरिमेंट कर रहा था जिससे मुंह पर कुछ रसायन प्रदार्थ आ गया जिससे डॉक्टर ने भी पुलिस को बिना सूचित किए बच्चे का इलाज कर दिया इतना ही नही कोई भी टीचर ने उस छात्र का हाल तक नही जाना बल्कि एक हज़ार रुपए का लालच देकर घर पर किसी को नही बताने के लिए कहा और मम्मी पापा के लिए फ्रूट लेकर जाने को कहा जिससे मम्मी पापा उस छात्र के खुश हो जाए 

बाईट -शिवम ( पीड़ित छात्र ,धनकोट गॉव सरकारी स्कूल)

बाईट -दिनेश सहरावत ( सरपंच , धनकोट गॉव )

प्रिंसपल मेडम जरा इस बच्चे ने आपका क्या बिगाड़ा था और इस छात्र का क्या कसूर था जो कि आपने ये तक बच्चे से नही पूछा कि आपको क्या हुआ है और आपकी तबियत कैसी है जरा इंसानियत के नाते ही अपने छात्र से पूछ लेते लेकिन प्रिंसिपल के अंदर इतनी बेशर्मी की हद थी कि उस छात्र की तबियत के बारे में पूछ सके ।इतना ही नही एक टीचर संतोष द्वारा मम्मी पापा को ना बताने के लिए बच्चे को रिश्वत के रूप में एक हज़ार रुपए का नोट भी दिया गया और कहा कि जाओ बच्चे इसके फल फ्रूट ले लेना और मम्मी पापा को मत बताना।वही धनकोट के सरपंच दिनेश का कहना है कि बड़े शर्म की बात है कि प्रिंसिपल द्वारा बच्चो को कहा गया है कि सफाई को ज्यादा महत्व देना है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रिंसिपल पूरे स्कूल में पढ़ाई की बजाय सफ़ाई अभियान चलवाती है वह इसलिए कही प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता ना लग जाए बेशक बच्चो का भविष्य बिगड़ जाए ।वही अब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस विभाग को शिकायत दे दी है इसके अलावा इस मामले में पंचायत भी कड़ा संज्ञान लेंगी ।

बाईट -शिवम (पीड़ित छात्र,धनकोट गॉव सरकारी स्कूल)

बाईट -दिनेश सहरावत ( सरपंच , धनकोट गॉव )

वही आठवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सेजल का भी कहना है कि मैडम स्कूल में रोजाना उनकी पिटाई करती है और रोजाना सफाई करवाती है कभी चाय बनवाती है तो कभी झाड़ू लगवाती है यह सब वह पांचवी कक्षा से कर रही है ।पीड़ित की माँ पूनम ने कहा कि बच्चा घर में कुछ बोल ही नहीं रहा था कि उसको क्या हुआ है क्योंकि मैडम ने उसे धमकाया हुआ था कि घर पर कुछ भी नहीं बताना है और मैं बिल्कुल ठीक हूं इतना ही नहीं पीड़ित की मां पूनम ने यह भी कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चा पढ़ने जाता है लेकिन मैडम बाहर धूप में बैठ जाती है और बच्चों से झाड़ू पोचा और शौचालय साफ करवाती है वही उन्होंने प्रिंसिपल पर पुलिस से कार्यवाही करने की बात कही है ।

बाईट-सेजल ( पीड़ित की बहन )

हालांकि अब इस पूरे मामले में पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर आकर पीड़ित से बयान ले लिए हैं वही जांच अधिकारी परमानंद का कहना है कि बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जा रहे थे और उस दौरान आठवी कक्षा के एक बच्चे आकाश ने दूसरे बच्चे शिवम पर एसिड फेंक दिया अब यह जांच का विषय है कि बच्चे ने जानबूझकर फेंका है या यह सब खेल की वजह से हुआ है फिलहाल बच्चे व मां की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ जो भी कार्यवाही बनती है वह कार्रवाई की जाएगी

बाईट-परमानंद ( जांच अधिकारी , )Conclusion:भला प्रिंसिपल और टीचर कौन सा साइंस का एक्सपेरिमेंट कराते है यह तो भगवान ही जानता है लेकिन सुनिए प्रधानमंत्री जी ,आपकी ही योजना शौचालय साफ होने चाहिए लेकिन ऐसी साफ सफाई भी किस काम की जिससे बच्चो का भविष्य अंधकार में हो जाए और बच्चे स्कूल में आए और आपकी योजनाओ को अमलीजामा पहनाने के लिए स्कुलो में शौचालय छात्रों से ही साफ कराए जाए ।भला कैसे हमारे देश के बच्चो का भविष्य बदलेगा कैसे हमारे देश के बच्चे आगे बढ़ेंगे ।।जब ऐसे टीचर और प्रिंसिपल ही सरकारी स्कुलो में लगेंगे जो बच्चो को पढ़ाई करने की बजाय शौचालय साफ कराने में लगे हुए है ऐसे में देखना होगा कि शिक्षा विभाग प्रिंसिपल सुशीला देवी व अन्य टीचर पर क्या कार्यवाही करता है
Last Updated : Jan 24, 2020, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.