गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में 9 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इनमें दो रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर हैं. जिन्होंने लगातार लॉकडाउन में लोगों को खाना खिलाया. इनके अलावा 7 लोग में से दो निजी अस्पताल में काम करने वाले वर्कर्स हैं. गुरुग्राम में बीते 3 दिनों में 39 मामले मिले हैं. पिछले 8 दिनों में 74 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि सभी मरीजों को गुरुग्राम के कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. गुरुग्राम पुलिस का एक पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है. वहीं बीते दिनों गुरुग्राम के आचार्यपूरी में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या कर ली थी. गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमण मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार से कोरोना के मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब बढ़कर ये अकड़ा 126 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार बढोतरी हो रही है. ये आंकड़े कहीं ना कहीं लॉकडाउन 3 में दी गई छूट पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन सभी से लगातार अपील करता है कि बिना किसी काम से घर से बाहर ना निकलें. अगर आप निकलते हो तो फेस मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखें.