गुरुग्राम: गुरुग्राम के SPR रोड पर बीती 2 मार्च को सुबह संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा (Samyukt Ahir Regiment Morcha) के राष्ट्रीय सचिव मोनू यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस इस वारदात में मोनू यादव बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुग्राम पुलिस ने मोनू के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसमें अब पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
बताया गया है कि यह सभी आरोपी मोनू यादव को पहले से जानते थे. मोनू के साथ इनका झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि कमल उर्फ गुरु, मनीष, नवीन, कमल, सुखबीर समेत एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं. यह सभी आरोपी इस पूरी वारदात में शामिल थे. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस और लाठियां बरामद की गई हैं.
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग कर रहा है. इसके लिए मोर्चा के सदस्य लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के खेड़कीदौला प्लाजा के पास धरने के दौरान मोनू यादव समेत उनके सदस्यों का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. इसी रंजिश में आरोपी नवीन समेत कई लोगों ने मोनू यादव को मारने की योजना बनाई थी. पुलिस को दी शिकायत में मोनू ने एक नवीन नाम के शख्स का नाम लिया था और बताया था कि झगड़े के दौरान इन लोगों ने मुझे मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत आईपीसी की तमाम धाराओं केतहत मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सचिव मोनू यादव पर फायरिंग, पीठ में लगी गोली