गुरुग्राम: सोहना का भोंडसी जेल एक बार फिर से सुर्खियों में है. एक बार फिर मॉडर्न जेल से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जेल में तलाशी अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो लावारिस फोन मिले हैं. एक मोबाइल फोन जेल में बंद आरोपी के बिस्तर से मिला है.
भोंडसी जेल में फिर मिले मोबाइल फोन
पुलिस ने एक नामजद आरोपी और दो फोन लावारिस मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोहना के भोंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल के अंदर मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. भोंडसी जेल के अंदर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
कैदी के बिस्तर से मोबाइल बरामद
जेल प्रशासन की लिखित शिकायत पर एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जेल उपाधीक्षक की लिखित शिकायत के बाद भौंडसी थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला मॉडर्न जेल के डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ने भोंडसी थाना पुलिस को लिखित शिकायत भेजते हुए बताया कि जेल के अंदर बंद चक्की में चार लोग रहते हैं, जिनके बिस्तर पर मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला है.
बरामदा और बाथरूम में मिला फोन
वहीं एक मोबाइल फोन जेल के अंदर बरामदे में पड़ा हुआ मिला तो दूसरा फोन बाथरूम के अंदर मिला है. जेल के अंदर मिले तीनों ही फोन स्मार्ट व एंड्रॉइड फोन है. जिसकी शिकायत भोंडसी थाना पुलिस को दी गई है. भोंडसी थाना पुलिस ने जेल प्रशासन द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहले भी मिल चुके हैं मोबाइल फोन
जेल के अंदर फोन कैसे पहुंचाए जाते हैं पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि जिला मॉडर्न जेल भोंडसी हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी नशीले पदार्थ मिलने के मामले तो कभी जेल के अंदर गैंगवार वॉर होने के मामले में ये जेल सुर्खियों में रहता है. इस जेल से पहले भी कई बार मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिल चुके हैं. इतना ही नहीं बंद कैदियों से अवैध उगाई करने जैसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.