ETV Bharat / state

फतेहाबाद: मां बनने के लिए 5 साल किया इंतजार, फिर निराश महिला ने उठाया ये कदम - etv bharat

परिजनों ने बताया कि मां नहीं बन पाने की वजह से सोनिया परेशान थी. वो हंसने-बोलने भी कम लगी थी. कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी वो मां नहीं बन पाई.

मां बनने के लिए 5 साल किया इंतजार, फिर निराश महिला ने उठाया ये कदम
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:49 AM IST

फतेहाबाद: बादलगढ़ गांव की रहने वाली सोनिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की वजह सोनिया का मां नहीं बन पाना बना है.

मां नहीं बन पाने से निराश महिला ने की खुदकुशी

5 साल पहले हुई थी शादी
सोनिया की शादी 5 साल पहले हुई थी. 5 साल बीत जाने के बाद भी जब वो मां नहीं बन पाई. जब डॉक्टर्स से इलाज कराने के बाद भी उसे कोई उम्मीद नहीं मिली तो उसने सुसाइड कर लिया. सोनिया का शव उसके घर से बरामद किया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच
सोनिया के पति ने बताया कि उसने और उसके परिवार ने कभी सोनिया पर संतान सुख का दबाव नहीं बनाया. सोनिया मां नहीं बन पाने की वजह से दुखी चल रही थी. वही पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

फतेहाबाद: बादलगढ़ गांव की रहने वाली सोनिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की वजह सोनिया का मां नहीं बन पाना बना है.

मां नहीं बन पाने से निराश महिला ने की खुदकुशी

5 साल पहले हुई थी शादी
सोनिया की शादी 5 साल पहले हुई थी. 5 साल बीत जाने के बाद भी जब वो मां नहीं बन पाई. जब डॉक्टर्स से इलाज कराने के बाद भी उसे कोई उम्मीद नहीं मिली तो उसने सुसाइड कर लिया. सोनिया का शव उसके घर से बरामद किया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच
सोनिया के पति ने बताया कि उसने और उसके परिवार ने कभी सोनिया पर संतान सुख का दबाव नहीं बनाया. सोनिया मां नहीं बन पाने की वजह से दुखी चल रही थी. वही पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.




फतेहाबाद (हरियाणा) : 


हैडलाइन : फतेहाबाद के गांव बादलगढ़ में सन्तान नहीं होने से आहत महिला ने खाया जहर, मौत, 4 साल तक इलाज लेने के बाद भी नहीं मिला सन्तान सुख तो उठाया मौत को गले लगाने वाला कदम

एंकर : फतेहाबाद के गांव बादलगढ़ में सन्तान नहीं होने से आहत महिला ने खाया जहर, मौत, मृतका की मां के बयान दर्ज कर पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम, डीएसपी बोले- सन्तान नहीं होने से महिला सोनिया थी आहत, मृतका की मां ने दर्ज करवाये बयान, कहा- हमने और ससुरालवालों ने बेटी को बहुत समझाया, लेकिन हर समय रहती थी परेशान, किसी से भी प्रताड़ित होने की भी नहीं थी कोई शिकायत, मृतका का पति बोला- मैंने कभी अपनी पत्नी को मायके और ससुराल में अंतर नहीं समझने दिया, 5 साल शादी को हुए, 4 साल से करवा रहे थे इलाज, डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन अचानक सोनिया ने इस तरह का कदम उठाया, ये हमने सपने में भी नहीं सोचा था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, परिजनों को सौंपा शव।


वॉइस : फतेहाबाद के रतिया थाना क्षेत्र में स्थित गांव बादलगढ़ की एक महिला ने संतान सुख प्राप्त नहीं होने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस चौंकाने वाली घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 25 वर्षीय मृतका सोनिया की मां शकुंतला देवी के बयान दर्ज किए हैं जिसमें शकुंतला देवी निवासी जींद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व बादलगढ़ निवासी सुरजीत सिंह के साथ हुई थी। शकुंतला देवी के पुलिस बयान के मुताबिक उसकी बेटी सोनिया को बच्चा नहीं हो पा रहा था और संतान सुख प्राप्त नहीं होने के कारण वह डॉक्टर से इलाज भी ले रही थी। डीएसपी ने बताया कि मृतका की मां ने बयान दर्ज करवाए हैं कि बच्चा पैदा नहीं होने के कारण मानसिक रूप से परेशान सोनिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर विसरा जांच के लिए लैब भेज दिया है। वही ससुराल पक्ष के भी बयान दर्ज किए गए हैं और ससुराल पक्ष के मुताबिक भी सोनिया के आत्महत्या करने के पीछे संतान सुख प्राप्त नहीं होने का ही कारण सामने आया है। वहीं मामले को लेकर जब मृतका के पति सुरजीत सिंह से बात की गई तो सुरजीत सिंह ने बताया कि 5 वर्ष पहले उसकी शादी सोनिया से हुई थी। सोनिया को जब 1 साल तक संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ तो डॉक्टरों से सोनिया को ट्रीटमेंट दिलवाया गया लेकिन 4 साल से लगातार जींद और फतेहाबाद के कई अस्पतालों में इलाज लेने के बाद भी सोनिया को बच्चा नहीं हुआ और इसके कारण सोनिया लगातार मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। सुरजीत ने बताया कि 3 तारीख को हम सब लोग खाना खाकर घर पर लेटे थे और इसी दौरान सोनिया को उल्टियां लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि सोनिया ने जहरीली वस्तु का सेवन किया है। इसके बाद सोनिया को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में सोनिया की मौत हो गई। सुरजीत सिंह ने बताया कि मेरे माता-पिता नहीं है और पांच भाइयों में मैं सबसे छोटा हूं। सुरजीत के मुताबिक उसके बड़े चार भाइयों और भाइयों की पत्नी और बच्चों सहित कुल 22 सदस्यों का भरा पूरा परिवार है। केवल सोनिया और मुझे ही संतान सुख प्राप्त नहीं था और इसी के कारण लगातार मानसिक रूप से सोनिया परेशान रहती थी। हालांकि ससुराल और मायके में सोनिया को कभी भी किसी तरह तब दुख या प्रताड़ना इस बात को लेकर महसूस नहीं करवाई गई, लेकिन सोनिया खुद ब खुद ही परेशान रहती थी। हालांकि दोनों तरफ के परिवार सोनिया को काफी समझाते भी थे लेकिन सोनिया इस तरह का कदम उठाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। फिलहाल पुलिस ने संतान सुख प्राप्त नहीं होने के चलते सोनिया की मौत को आत्महत्या मान कर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

विजुअल : 

फ़ाइल 01 : मृतका का फ़ाइल फ़ोटो, मृतका के ससुराल में शोक स्वरूप बैठे परिजन, घर के शॉट्स, शोक मनाते परिवार की महिलाएं, लोग, मृतका के पति सुरजीत से बातचीत, डीएसपी से बातचीत।

फ़ाइल 02 : बाईट : सुरजीत, मृतका का पति।

फ़ाइल 03 : बाईट : धर्मबीर पूनिया, डीएसपी, फतेहाबाद।
फतेहाबाद से जितेंद्र मोंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.