फतेहाबाद: एक बार फिर टोहाना के नागरिक अस्पातल की लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की वजह से डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई.
डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप
आक्रोशित परिजनों ने नागरिक अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और अस्पताल का मेन गेट बंद कर दिया. परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर पैसे मांगने का आरोप लगाया. मृतका के परिजनों की माने तो बच्चा होने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनसे पैसे मांगे. जिसके बाद इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई. जिस वजह से महिला की मौत हो गई.
पुलिस ने कराया मामला शांत
वहीं मामला बढ़ता देख खुद डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर परिजनों को शांत कराया गया. डीएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि टोहाना के नागरिक अस्पताल में सुबह तकरीबन 5:00 बजे प्रियंका पत्नी विनोद कुमार को डिलीवरी के लिए लाया गया था. बच्चा नार्मल हो गया लेकिन बाद में प्रियंका को ब्लीडिंग ज्यादा शुरू हो गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़िए:इनेलो छोड़ने का रामपाल माजरा को है गम! पत्रकारों के एक सवाल पर हुए भावुक
निशान सिंह मौके पर पहुंचे
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान निशान सिंह ने प्रदेश की मनोहर सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़िए: कैथल रैली में शामिल हो पाएंगे ओपी चौटाला, आखिरी दिन दिल्ली HC ने बढ़ाई 2 हफ्ते की पैरोल