ETV Bharat / state

Girls attacked in Fatehabad: घर में घुसकर दो बहनों पर तलवार से हमला, एक की मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल - fatehabad crime news

फतेहाबाद में कुछ युवकों ने दो सगी बहनों पर घर में घुसकर तलवार (Girls attacked with sword in Fatehabad) से हमला कर दिया. इस हमले में छोटी बहन की मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल है.

भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद
Girls attacked with sword in Fatehabad
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 4:38 PM IST

फतेहाबाद: भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद में घर में घुसकर दो बहनों पर तलवार से हमला (Girls attacked with sword in Fatehabad) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस हमले में छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इन लोगों ने लड़कियों पर हमला क्यों किया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक फतेहबाद के भाटिया कॉलोनी (Bhatia Colony Fatehabad) की रहने वाली प्रिया और योगिता चंडीगढ़ में पढ़ती हैं. इस समय वो अपने घर फतेहाबाद आई हूईं थीं. सोमवार को दोनों घर पर ही मौजूद थी. उनके पिता व भाई दिल्ली में काम करते हैं. हमले के समय कोई घर पर नहीं था. मां भी किसी काम से बाहर गई थी. दोपहर करीब 3 बजे दौलतपुर के संदीप नाम के शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ घर में घुसकर उन पर तलवार से हमला कर दिया.

घर में घुसकर दो बहनों पर तलवार से हमला, एक की मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल

आरोपी ने दोनों बहनों पर सैकड़ों बार वार किया. दोनों बहनें किसी तरह जान बचाती रहीं. इस दौरान उनके हाथ समथे पूरे शरीर में गंभीर घाव हो गये. हमले में छोटी बहन योगिता की मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया है कि युवतियों की मां कार पर घर आ रही थी, तो घटना के बाद वापस भाग रहे आरोपी ने अपने दो साथियों सहित हनुमान मंदिर के पास उसे भी चाकू दिखाया. इसी दौरान बाइक से जा रहा आरोपी डिवाइडर से टकरा गया. जिसे आस-पास के लोगों ने दबोच लिया.

पीड़ित लड़कियों की मां रेनू तनेजा ने आरोप लगाया कि हलावर अपनी बहन के साथ मिलकर नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है. वो कई बार जेल भी जा चुका है लेकिन छूटकर आ जाता है. इससे पहले भी उसके खिलाफ शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते उसका हौसला बढ़ गया और आज उसने अकेला पाकर लड़कियों पर हमला कर दिया.

पिछले महीने भी उसने हमला किया था. युवती की मां का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं होती. इस मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें जिसमें कुछ युवक घर में गेट को फांदकर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

फतेहाबाद: भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद में घर में घुसकर दो बहनों पर तलवार से हमला (Girls attacked with sword in Fatehabad) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस हमले में छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इन लोगों ने लड़कियों पर हमला क्यों किया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक फतेहबाद के भाटिया कॉलोनी (Bhatia Colony Fatehabad) की रहने वाली प्रिया और योगिता चंडीगढ़ में पढ़ती हैं. इस समय वो अपने घर फतेहाबाद आई हूईं थीं. सोमवार को दोनों घर पर ही मौजूद थी. उनके पिता व भाई दिल्ली में काम करते हैं. हमले के समय कोई घर पर नहीं था. मां भी किसी काम से बाहर गई थी. दोपहर करीब 3 बजे दौलतपुर के संदीप नाम के शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ घर में घुसकर उन पर तलवार से हमला कर दिया.

घर में घुसकर दो बहनों पर तलवार से हमला, एक की मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल

आरोपी ने दोनों बहनों पर सैकड़ों बार वार किया. दोनों बहनें किसी तरह जान बचाती रहीं. इस दौरान उनके हाथ समथे पूरे शरीर में गंभीर घाव हो गये. हमले में छोटी बहन योगिता की मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया है कि युवतियों की मां कार पर घर आ रही थी, तो घटना के बाद वापस भाग रहे आरोपी ने अपने दो साथियों सहित हनुमान मंदिर के पास उसे भी चाकू दिखाया. इसी दौरान बाइक से जा रहा आरोपी डिवाइडर से टकरा गया. जिसे आस-पास के लोगों ने दबोच लिया.

पीड़ित लड़कियों की मां रेनू तनेजा ने आरोप लगाया कि हलावर अपनी बहन के साथ मिलकर नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है. वो कई बार जेल भी जा चुका है लेकिन छूटकर आ जाता है. इससे पहले भी उसके खिलाफ शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते उसका हौसला बढ़ गया और आज उसने अकेला पाकर लड़कियों पर हमला कर दिया.

पिछले महीने भी उसने हमला किया था. युवती की मां का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं होती. इस मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें जिसमें कुछ युवक घर में गेट को फांदकर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 29, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.