फतेहाबाद: देश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन का बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है. अगर बात टोहाना की करें को यहां पुलिस की ओर से पिछले 1 हफ्ते में 6 लाख से भी ज्यादा के चालान किए गए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन कई बेवजह घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकने के पुलिस की ओर से उनके चालान किए जा रहे हैं. टोहाना पुलिस की ओर से पिछले 1 हफ्ते में दर्जन भर वाहनों को इंपाउंड किया गया है, साथ ही 6 लाख से ज्यादा के चालान काटे गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा समेत देश में कितने वेंटिलेटर हैं? देखिए विशेष रिपोर्ट
जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एसआई बसाऊ राम के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चालकों के चालान किए गए. जिसमें से एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल चालकों के पास कागजात न मिलने पर इंपाउंड किया गया है. पुलिस की ओर से बार-बार कोरोना महामारी के चलते लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. उसके बावजूद भी कई मनचले युवक बिना कागजात बाइकों को लेकर सड़कों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.