ETV Bharat / state

हरियाणा की अफसरशाही में होगा बड़ा बदलाव, कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को प्रशासनिक सचिव स्तर का जिम्मा, DG रैंक के 5 IPS होंगे रिटायर - HARYANA BUREAUCRACY

हरियाणा भी अब जल्द उन राज्यों की सूची में शामिल होने वाला है, जहां वरिष्ठ आईएएस की कमी है.

HARYANA BUREAUCRACY
हरियाणा की अफसरशाही में होगा बड़ा बदलाव (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 14 hours ago

पंचकूला: हरियाणा भी अब जल्द उन राज्यों की सूची में शामिल होने वाला है, जहां वरिष्ठ आईएएस की कमी है. हरियाणा में एसीएस स्तर के अधिकारियों की पहले से ही कमी है. साल 2025 की बात करें तो तीन और एसीएस रिटायर हो जाएंगे. नतीजतन कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को ही विभागों में प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मौजूदा समय में हरियाणा में 7 कमिश्नर रैंक के अधिकारी प्रशासनिक सचिव का कार्यभार बतौर विभागीय कमिश्नर देख रहे हैं.

डीजी रैंक के 5 आईपीएस होंगे रिटायर: पुलिस विभाग में भी इस साल डीजी रैंक के 8 आईपीएस में से 5 आईपीएस रिटायर हो जाएंगे. जबकि डीजी रैंक पर दो आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन भी होना है. इनमें 1993 बैच के आईपीएस एडीजीपी आलोक मित्तल और अरर्शिंद्र सिंह चावला शामिल हैं.

मौजूद डीजीपी की अक्टूबर में रिटायरमेंट: हरियाणा के मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर का 2 वर्ष का कार्यकाल इसी साल अगस्त में पूरा होना है. जबकि उनकी रिटायरमेंट अक्टूबर 2025 में है, जबकि डीजी संजीव कुमार जैन उनसे पहले ही रिटायर हो जाएंगे. डीजीपी कपूर के बाद डीजी की दौड़ में जो अधिकारी शामिल हैं, उनमें डीजी अजय, आईपीएस आलोक मित्तल और अरर्शिंद्र सिंह चावला हैं. इनके अलावा राज्य में 17 एचपीएस और तीन एचसीएस रिटायर हो जाएंगे.

इन अधिकारियों के पास प्रशासनिक सचिव स्तर का जिम्मा: प्रदेश में फिलहाल कमिश्नर रैंक के 7 आईएएस हैं, जो प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. इनमें विकास गुप्ता, विजय दहिया, अमनीत पी. कुमार, टीएल सत्यप्रकाश, मोहम्मद शाइन और अमित अग्रवाल शामिल हैं. राज्य में कमिश्नर रैंक के 40 आईएएस हैं.

इस साल ये आईएएस होंगे रिटायर: 1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी 30 जून, और इसी बैच के आईएएस आनंद मोहन शरण 31 अगस्त को रिटायर होंगे. आईएएस अशोक खेमका 30 अप्रैल, 2005 बैच के कमिश्नर रैंक के आईएएस आरसी बिधान 31 दिसंबर और 2009 बैच के सुजान सिंह 31 अक्टूबर, अशोक कुमार गर्ग 31 नवंबर, 2010 बैच के आईएएस राजेश जगपाल 30 सितंबर, 2011 बैच के महावीर कौशिक 30 जून और 2012 बैच के आईएएस जयकृष्ण अभीर 31 को सेवानिवृत होंगे.

ये आईपीएस भी होंगे रिटायर: केंद्र में डेपुटेशन पर बतौर डीजी, सीआरपीएफ 1988 बैच के आईपीएस मनोज यादव 31 जुलाई को रिटायर होंगे. जबकि 1989 बैच के डीजीपी मोहम्मद अकील 31 दिसंबर, डीजी देशराज सिंह 30 जून, 1991 बैच के डीजी आलोक कुमार राय व 1992 बैच के डीजी ओपी सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो जाएंगे. सस्पेंड चल रहे आईजी हेमंत कलसन 31 मार्च व शिवचरण 30 जून और राजीव देशवाल 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे.

केंद्र में डेपुटेशन पर ये एसीएस स्तर के अधिकारी: हरियाणा में वर्तमान में एसीएस रैंक के 19 आईएएस हैं, इनमें अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण और अशोक खेमका इस साल रिटायर हो जाएंगे. जबकि 6 आईएएस अनिल मलिक, अभिलाक्ष, वी उमाशंकर, दीप्ति उमाशंकर, श्रुति लिखी और नीरजा शेखर डेपुटेशन पर केंद्र में हैं. नतीजतन प्रदेश में एसीएस रैंक के 10 अधिकारी शेष रहेंगे.

यदि प्रिंसिपल सचिव स्तर की बात करें तो फिलहाल इस इस रैंक के पांच अधिकारी हैं, इनमें से एक केंद्र में डेपुटेशन पर हैं. कुल मिलाकर एसीएस व प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के 16 आईएएस रहेंगे. ऐसे में कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में IAS अधिकारियों की सुरक्षा वापसी के फैसले पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा सुरक्षा वापस लेने की जरूरत नहीं

पंचकूला: हरियाणा भी अब जल्द उन राज्यों की सूची में शामिल होने वाला है, जहां वरिष्ठ आईएएस की कमी है. हरियाणा में एसीएस स्तर के अधिकारियों की पहले से ही कमी है. साल 2025 की बात करें तो तीन और एसीएस रिटायर हो जाएंगे. नतीजतन कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को ही विभागों में प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मौजूदा समय में हरियाणा में 7 कमिश्नर रैंक के अधिकारी प्रशासनिक सचिव का कार्यभार बतौर विभागीय कमिश्नर देख रहे हैं.

डीजी रैंक के 5 आईपीएस होंगे रिटायर: पुलिस विभाग में भी इस साल डीजी रैंक के 8 आईपीएस में से 5 आईपीएस रिटायर हो जाएंगे. जबकि डीजी रैंक पर दो आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन भी होना है. इनमें 1993 बैच के आईपीएस एडीजीपी आलोक मित्तल और अरर्शिंद्र सिंह चावला शामिल हैं.

मौजूद डीजीपी की अक्टूबर में रिटायरमेंट: हरियाणा के मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर का 2 वर्ष का कार्यकाल इसी साल अगस्त में पूरा होना है. जबकि उनकी रिटायरमेंट अक्टूबर 2025 में है, जबकि डीजी संजीव कुमार जैन उनसे पहले ही रिटायर हो जाएंगे. डीजीपी कपूर के बाद डीजी की दौड़ में जो अधिकारी शामिल हैं, उनमें डीजी अजय, आईपीएस आलोक मित्तल और अरर्शिंद्र सिंह चावला हैं. इनके अलावा राज्य में 17 एचपीएस और तीन एचसीएस रिटायर हो जाएंगे.

इन अधिकारियों के पास प्रशासनिक सचिव स्तर का जिम्मा: प्रदेश में फिलहाल कमिश्नर रैंक के 7 आईएएस हैं, जो प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. इनमें विकास गुप्ता, विजय दहिया, अमनीत पी. कुमार, टीएल सत्यप्रकाश, मोहम्मद शाइन और अमित अग्रवाल शामिल हैं. राज्य में कमिश्नर रैंक के 40 आईएएस हैं.

इस साल ये आईएएस होंगे रिटायर: 1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी 30 जून, और इसी बैच के आईएएस आनंद मोहन शरण 31 अगस्त को रिटायर होंगे. आईएएस अशोक खेमका 30 अप्रैल, 2005 बैच के कमिश्नर रैंक के आईएएस आरसी बिधान 31 दिसंबर और 2009 बैच के सुजान सिंह 31 अक्टूबर, अशोक कुमार गर्ग 31 नवंबर, 2010 बैच के आईएएस राजेश जगपाल 30 सितंबर, 2011 बैच के महावीर कौशिक 30 जून और 2012 बैच के आईएएस जयकृष्ण अभीर 31 को सेवानिवृत होंगे.

ये आईपीएस भी होंगे रिटायर: केंद्र में डेपुटेशन पर बतौर डीजी, सीआरपीएफ 1988 बैच के आईपीएस मनोज यादव 31 जुलाई को रिटायर होंगे. जबकि 1989 बैच के डीजीपी मोहम्मद अकील 31 दिसंबर, डीजी देशराज सिंह 30 जून, 1991 बैच के डीजी आलोक कुमार राय व 1992 बैच के डीजी ओपी सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो जाएंगे. सस्पेंड चल रहे आईजी हेमंत कलसन 31 मार्च व शिवचरण 30 जून और राजीव देशवाल 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे.

केंद्र में डेपुटेशन पर ये एसीएस स्तर के अधिकारी: हरियाणा में वर्तमान में एसीएस रैंक के 19 आईएएस हैं, इनमें अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण और अशोक खेमका इस साल रिटायर हो जाएंगे. जबकि 6 आईएएस अनिल मलिक, अभिलाक्ष, वी उमाशंकर, दीप्ति उमाशंकर, श्रुति लिखी और नीरजा शेखर डेपुटेशन पर केंद्र में हैं. नतीजतन प्रदेश में एसीएस रैंक के 10 अधिकारी शेष रहेंगे.

यदि प्रिंसिपल सचिव स्तर की बात करें तो फिलहाल इस इस रैंक के पांच अधिकारी हैं, इनमें से एक केंद्र में डेपुटेशन पर हैं. कुल मिलाकर एसीएस व प्रिंसिपल सेक्रेटरी रैंक के 16 आईएएस रहेंगे. ऐसे में कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को प्रशासनिक सचिव स्तर की जिम्मेदारी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में IAS अधिकारियों की सुरक्षा वापसी के फैसले पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा सुरक्षा वापस लेने की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.