फतेहाबाद: टोहाना के हिसार रेाड पर 33 केवी में कार्यरत बिजली विभाग के एक्सईन रणबीर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग को घाटा सहन करना पड रहा है. उन्होंने बताया कि रिकवरी में 60 प्रतिशत का घाटा निकल कर सामने आया है. जिसमें से शहरी क्षेत्र में 17 से 18 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत बिजली लॉस हो रहा है.
एक्सईन ने बताया कि एसडीओं को निर्देश जारी कर दिए है कि जिन उपभोक्ताओं पर 5 हजार रुपये से ज्यादा बकाया है उनसे जल्द से जल्द रिकवरी की जाए. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग अपने तय नियमों के हिसाब से काम करता है. उन्होनें बताया कि अगर उपभोक्ता अपना बिजली का बिल नहीं भरेगा तो चेतावनी के बाद उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना बिजली का बिल समय पर भरें.
ये भी पढ़ें: 'कानून व्यवस्था खराब हुई तो राहुल गांधी की हरियाणा में नहीं होगी एंट्री'