फतेहाबाद: हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मचाने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर आज फतेहाबाद पहुंचे. जहां तंवर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीएमसी हरियाणा में इसी सप्ताह संगठन का विस्तार (TMC expansion in haryana) करेगी. 8 दिसंबर को हरियाणा में टीएमसी का पहला कार्यालय गुरूग्राम में खोला (first TMC office in Haryana) जाएगा.
इसके अलावा अशोक तंवर ने कहा कि नगर निकाय और पंचायत के चुनाव में भी टीएमसी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के प्रति आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए अशोक तंवर ने यहां तक भी कहा कि अब राहुल गांधी से उनकी मित्रता नहीं है.
तंवर ने कहा कि वह वैसे तो शांत है, लेकिन समय आने पर वह गलत व्यक्ति की गर्दन भी काट सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने ही उम्मीदवार का ही शिकार कर डाला. कांग्रेस के हालत उस कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो सीधी नहीं हो सकती, पर कट सकती है. वैसे ही कांग्रेस में गुटबाजी खत्म नहीं हो सकती, कांग्रेस खत्म हो सकती है. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली.
ये भी पढ़ें- TMC के सहारे हरियाणा की राजनीतिक फिजा बदलेंगे अशोक तंवर, जानिए पूरी कहानी
फतेहाबाद में प्रेसवार्ता करते हुए अशोक तंवर (ashok tanwar) ने कहा कि ऐलनाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. वही उम्मीदवार जब भाजपा में था तो 55 हजार वोट ले रहा था और भाजपा के खिलाफ लहर के बावजूद कांग्रेस में वह 20 हजार ही वोट ले पाता है. उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भाजपा से सांठ गांठ किए हुए हैं. यहां भाईचारा नहीं है, गुटबाजी है और अनुशासन की कमी है. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद उपचुनाव का किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार कांग्रेस प्रत्याशी कैंपेन में मिले तो उन्हें साफ तौर पर बता दिया था कि उनके खिलाफ साजिश चल रही है और आप गलत फंस गए हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हिरण यदि गांव में जाए तो कुत्ते उसका शिकार कर लेते हैं. तंवर ने कहा कि सब जानते हैं साजिश कौन करता रहा है. कांग्रेस के पास यह उपचुनाव अवसर था, लेकिन कुत्ते की पूंछ कट सकती है, सीधी नहीं हो सकती. ऐसे ही कांग्रेस खत्म हो सकती है, उसमें सुधार नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: एक साथ हुए अशोक तंवर और अभय चौटाला, विपक्ष के आरोपों का ऐसे दिया जवाब
राहुल गांधी के साथ दोस्ती पर अशोक तंवर ने कहा कि दोस्ती तो वहीं तक रह गई, जब उन्होंने पार्टी छोड़ी. अब तो देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. दोस्ती देखते रहे तो देश कैसे बचेगा. तंवर द्वारा कांग्रेस पार्टी छोडने पर उनके कुछ पुराने कार्यकर्ताओं द्वारा इधर-उधर दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनकी सोच छोटी है, वह कमरे से बाहर तक नहीं देख सकता. जिनको वर्तमान नहीं भविष्य दिखे, वही अच्छा लीडर है और आज सारे अच्छे लीडर उनके साथ हैं.
हरियाणा में विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP