फतेहाबाद: जिले में पुलिस ने तीन नशा तस्करों की धरपकड़ की है. ये तीनों एंबुलेंस के सहारे हेरोइन की तस्करी कर रहे थे. तीनों तस्कर दिल्ली से हीरोइन लेकर पंजाब के बठिंडा में जा रहे थे. तस्कर इतने चालाक थे कि वे एक साथी को नकली मरीज बनकर एंबुलेंस के अंदर रखा हुआ था.
बता दें कि फतेहाबाद पुलिस ने खारा खेड़ी गांव के पास नाकेबंदी कर एंबुलेंस में हीरोइन लेकर जा रहे तीन लोगों को काबू किया है. पुलिस ने तीनों युवकों से 120 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. तीनो युवक पंजाब के बठिंडा के रहने वाले है. पुलिस ने एंबुलेंस के डेशबोर्ड से नशीले पदार्थ को बरामद किया है.
ये भी जानें-नूंह ने ऑरेंज जोन में कैसे बनाई जगह बता रहे हैं सीएमओ वीरेंद्र सिंह यादव
हैरत की बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक के हाथ पर जले हुए के निशान है. इसी युवक को मरीज बनाकर एंबुलेंस में लिटाया गया था, ताकि किसी को शक ना हो. एक युवक एंबुलेंस चला रहा था. दूसरा साथी उसके साथ वाली सीट पर बैठा था
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है. उन्होंने बताया कि इन युवकों ने खुद एंबुलेंस को तैयार किया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. सभी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.