फतेहाबाद: दाखिला लेने के लिए छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. छात्रों को दूसरी कटऑफ लिस्ट का भी काफी इंतजार करना पड़ा. दूसरी लिस्ट न आने के कारण परेशान छात्रों को इधर-उधर घूमते हुए देखा गया.
वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से सर्वर डाउन होने की बात कहकर जल्द लिस्ट आने का आश्वासन दिया गया था. कई छात्रों ने बताया कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट समय पर न आने से विद्यार्थियों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा. जिसके कारण छात्रों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
छात्रों ने यह भी कहा कि जिन बच्चों का दाखिला पहली लिस्ट में हो चुका था. उन्हें ऑनलाइन फीस जमा कराने में परेशानी हो रही है और ऑनलाइन फीस जमा करने के नाम पर बच्चों से दो सौ से तीन सौ रूपये की वसूली की जा रही है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की कि फीस जमा करवाने की प्रकिया को ऑफलाइन भी किया जाए.