फतेहाबाद: हरियाणा सरकार शहर से आवारा पशुओं को हटाने के दावे कर रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आए दिन कोई न कोई इन आवारा जानवरों की वजह से दुर्घटना का शिकार होता रहता है. फतेहाबाद के रतिया में तो आवारा पशुओं ने हद ही कर दी और गली में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया.
बच्चों पर आवारा पशुओं का हमला
फतेहाबाद के रतिया शहर की कॉलोनी में देर शाम बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक से कुछ आवारा पशुओं ने हमला कर दिया. अचानक से पशु बच्चों के पीछे दौड़ने लग गए और फिर जमीन पर गिरा-गिरा कर मारने लग गए. इस घटना में एक बच्चा काफी चोटिल हो गया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार
टिब्बा कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से इन आवारा पशुओं से निजात दिलवाने के मांग उठाई है. लोगों का कहना है कि उनके बच्चों के साथ आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं. पहले भी कई बच्चे घायल हुए हैं. कई बार कॉलोनी में पशु घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
ये भी पढे़ं:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा
बच्चे को दिया गया फर्स्ट एड
लोगों का कहना है कि पहले भी प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अगर ऐसा ही रहा तो उनके बच्चों का घरों से बाहर खेलना भी मुश्किल हो जाएगा. अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं. फिलहाल घायल बच्चों को घर पर ही फर्स्ट एड दे दी गई है.