ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बम होने की अफवाह से हड़कंप, मिला लेजर कटिंग उपकरण, लोगों ने समझ लिया बम - फतेहाबाद में बम होने की अफवाह

शनिवार को फतेहाबाद में बम होने की अफवाह (Rumor of bomb in Fatehabad) से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बम स्क्वायड को भी बुलाया गया. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने कांच नुमा पुर्जे को जब्त किया. बताया जा रहा है कि सर्जरी में उपयोग होने वाला कांच का बना एक उपकरण पड़ा मिला था जिसे बम समझकर अफवाह फैला दी गई

Rumor of bomb in Fatehabad
फतेहाबाद में बम होने की अफवाह से हड़कंप
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 1:34 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच (Rumor of bomb stirred in Fatehabad) गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बम स्क्वायड को भी बुलाया गया. छानबीन के बाद माजरा कुछ और ही निकला. दरअसल यहां पर आपने अपना एक कारीगर के द्वारा लेजर कटिंग करने का पुर्जा कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था। जिसे बम समझकर अफवाह फैला दी गई. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली


जानकारी के अनुसार आज सुबह लेबर शेड पर जब मजदूरों का आना जाना हुआ तो वहां पर कांच का एक बड़ा उपकरण देखकर उसे बम समझ लिया गया. अफवाह फैली तो लोगों में हड़कंप मचा. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

जांच पड़ताल की तो पाया गया कि यह लेजर कटिंग करने का एक उपकरण है. इसके बाद पुलिस ने जांच की और दूसरे व्यक्ति के द्वारा यह उपकरण कूड़े के ढेर में फेंका गया था. उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उस व्यक्ति ने बताया कि यह उपकरण खराब होने के चलते उसने कूड़े के ढेर में फेंक दिया और अपनी मशीन में नया उपकरण लगा लिया.

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच (Rumor of bomb stirred in Fatehabad) गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बम स्क्वायड को भी बुलाया गया. छानबीन के बाद माजरा कुछ और ही निकला. दरअसल यहां पर आपने अपना एक कारीगर के द्वारा लेजर कटिंग करने का पुर्जा कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था। जिसे बम समझकर अफवाह फैला दी गई. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली


जानकारी के अनुसार आज सुबह लेबर शेड पर जब मजदूरों का आना जाना हुआ तो वहां पर कांच का एक बड़ा उपकरण देखकर उसे बम समझ लिया गया. अफवाह फैली तो लोगों में हड़कंप मचा. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

जांच पड़ताल की तो पाया गया कि यह लेजर कटिंग करने का एक उपकरण है. इसके बाद पुलिस ने जांच की और दूसरे व्यक्ति के द्वारा यह उपकरण कूड़े के ढेर में फेंका गया था. उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. उस व्यक्ति ने बताया कि यह उपकरण खराब होने के चलते उसने कूड़े के ढेर में फेंक दिया और अपनी मशीन में नया उपकरण लगा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.