फतेहाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा रतिया इलाके में धान बुवाई पर लगाई रोक के मामले में किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर किसान नगर सचिवालय पहुंचे और सीएम के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा.
किसानों का साफ तौर पर कहना था कि खट्टर सरकार उन पर ये फैसला थोप रही है. किसानों ने कहा कि उनकी जमीन घग्गर नदी के पास पड़ती है, सरकार इतने वर्षों से घग्गर नदी की सफाई तक नहीं करवा पाई, लेकिन सरकार किसानों पर पानी बचाने के नाम पर ये फरमान थोप रही है.
किसानों के द्वारा सरकार के इस निर्णय का लगातार विरोध जारी रहेगा. सोमवार को रतिया इलाके के 52 गांवों के किसान लघु सचिवालय में पहुंचे थे. किसानों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार अपने इस निर्णय में बदलाव कर सकती है.
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने डार्क जोन को देखते हुए राज्य के कई इलाकों में धान की बुआई पर 50 प्रतिशत रोक लगा दी है. जिसमें फतेहाबाद का रतिया ब्लॉक भी शामिल है. रतिया के किसान सरकार के इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DCLR मशीन से कर रहे धान की रोपाई