फतेहाबाद: ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान रणजीत चौटाला ने 8 मामलों की सुनवाई की जिसमें एक मामले का निपटान हुआ, बाकी सात मामलों को अगली मीटिंग में फिर से सुना जाएगा.
इस दौरान ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला ने बड़ा ऐलान किया. रणजीत चौटाला ने फरवरी माह में प्रदेश के किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8200 के करीब किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है, जिनमें से आधे किसानों को फरवरी माह में ट्यूबल कनेक्शन बिजली निगम जारी कर देगा.
ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार
रणजीत चौटाला ने डार्क जोन को लेकर कमेटी बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में डार्क जोन ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर कनेक्शन जारी किए जाएंगे.
वहीं रणजीत चौटाला में देश भर में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी. रणजीत चौटाला ने नागरिक संशोधन बिल पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि यह कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ है, वह इसके पक्षधर हैं. लोकसभा और राज्यसभा कोई भी कानून पास कर सकते हैं. लोगों को विरोध करते हुए आगजनी नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल