ETV Bharat / state

मंडी में एसडीएम ने की छापेमारी, पुराने वारदाने में खरीद करते पकड़े आढ़ती - अनाज मंड़ी

टोहाना की अनाज मंड़ी में एसडीएम ने छापेमारी की. इस दौरान पुराने वारदाने में खरीद की जा रही दुकानों को नोटिस जारी किए.

अनाज मंड़ी में छापेमारी करते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:36 PM IST

टोहाना: रेलवे रोड पर अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान पर पुराने बारदाने में गेंहू खरीद की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम के साथ मार्केट कमेटी सचिव पूनम पूनिया,जसवंत सिंह भी मौजूद रहे. एसडीएम ने मामले को लेकर सचिव को उक्त फर्म के नाम नोटिस जारी करने के आदेश दिए है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है.

अनाज मंड़ी में छापेमारी करते अधिकारी

आढ़ती शिवकुमार ने बताया कि उनके भतीजे की विनोद ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है. उसने गेहूं स्वंय के प्रयोग के लिए खरीद की हुई है. जिसे वे पुराने बारदाने में भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के दाम 1841 रूपये में खरीद की गई है. किसी भी प्रकार कोई गड़बड़ी नही की गई है.

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना थी कि पुराने बारदाने में गेंहू की खरीद की गई है. जांच करने पर पाया कि 400 के लगभग बैग उक्त फर्म के सामने रखे हुए थे. मामले को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को फर्म के नाम नोटिस देने के आदेश दिए हैं. मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

टोहाना: रेलवे रोड पर अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान पर पुराने बारदाने में गेंहू खरीद की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम के साथ मार्केट कमेटी सचिव पूनम पूनिया,जसवंत सिंह भी मौजूद रहे. एसडीएम ने मामले को लेकर सचिव को उक्त फर्म के नाम नोटिस जारी करने के आदेश दिए है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है.

अनाज मंड़ी में छापेमारी करते अधिकारी

आढ़ती शिवकुमार ने बताया कि उनके भतीजे की विनोद ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है. उसने गेहूं स्वंय के प्रयोग के लिए खरीद की हुई है. जिसे वे पुराने बारदाने में भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के दाम 1841 रूपये में खरीद की गई है. किसी भी प्रकार कोई गड़बड़ी नही की गई है.

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना थी कि पुराने बारदाने में गेंहू की खरीद की गई है. जांच करने पर पाया कि 400 के लगभग बैग उक्त फर्म के सामने रखे हुए थे. मामले को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को फर्म के नाम नोटिस देने के आदेश दिए हैं. मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:किसानों नेख् खरीद न होने को लेकर फिर एक बार लगा दिया जाम, पांच दिनों में अब तक चार बार लग चुका है जाम, उपमण्डल अधिकारी ने मौके पर पहुच कर दिया आश्वासन। किसानों ने कल एक बजे का प्रशासन को दिया समय। आढती व किसानों दोनो है परेशान। किसान की अनाज मण्डी में मौत पर उपमण्डल अधिकारी ने कहा उन्हें भी मिडिया से मिली है जानकारी। Body:किसानों की परेशानी है कि ख्खत्म होने का नाम नहीं ले रही। किसानों की समस्या कितनी गंभीर है इसका पता इसी से पता लगता है कि पिछले पंाच दिनों में किसान चार बार रोड जाम कर प्रर्दशन कर चुके है जिसमें एक दिन फतेहाबाद रोड व चण्डीगढ रोड जाम हुआ। कल ही फतेहाबाद रोड जाम हुआ व आज चण्डीगढ रोड को किसानों ने जाम किया। किसानों को मनाने पहुचे उपमण्डल अधिकारी सुरेन्द्र ङ्क्षसह को किसानों ने दो टूक कहते हुए कहा कि साहब अगर आप गेहू खरीद नहीं सकते तो हमें कह दों, हम गेहू ख्बोना ही बन्द कर देते है। वही उन्होनें उपमण्डल अधिकारी के इस आश्वासन पर कि कल सुबह 11बजे तक खरीद शुरू हो जाएगी पर कहा कि अगर कल एक बजे तक खरीद शुरू नहीं हुई तो वो कठोर कदम उठाने पर मजबूर होगे। वही इस मौके पर कच्चा आढती एशोसिएन प्रधान तरसेम बंसल ने कहा कि किसान व आढती दोनो ही आज की तारिख में परेशान है। उनके खाते में पैसे भी नहीं आ रहे वही किसान उनसे पैंमण्ट की मांग कर रहे है। समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए। वही उपमण्डल अधिकारी ने अपने व्यक्तय में कहा कि जाम लगा था आश्वासन दे दिया गया है खरीद आज एक मण्डी में नहीं हो पाई जिसकी वजह से जाम लगा था। वही अनाज मण्डी में किसान की मौत पर उनका कहना था कि उनके सज्ञान में यह मामला मिडिया के माध्यम से आया है।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपेार्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल - 001 बाईट सुरेनद्र सिंह
फाईल -002 कच्चा आढती एशोसिएन प्रधान तरसेम बंसल
फाईल -003 कट शॉट, किसानों को समझाते हुए उपमण्डल अधिकारी व मार्किट कमेटी सचिव पुनम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.