ETV Bharat / state

टोहाना शहर में पानी निकासी को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - prompt drive on drainage in the city

फतेहाबाद के टोहाना में इस बरसात के पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसके द्वारा शहर के अंदर पानी भरने की समस्या से लोगों को छुटकारा मिला है.

बरसात के बाद जो सड़के पानी से लबालब होती थी. वह अब खाली हैं
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:17 AM IST

टोहाना: टोहाना का जनस्वास्थ्य विभाग इस बार पहले से अधिक मुस्तैद नजर आ रहा है. जहां पहले घंटों शहर में पानी की निकासी नहीं होती थी, लेकिन इस बार बरसात के पानी निकासी में सुधार देखा जा रहा है.

शहर में पानी निकासी पर जनस्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी

पानी निकासी पर बात करते हुए एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदर्श सिंगला ने बताया कि इस बार उनके विभाग के द्वारा मानसून के लिए विशेष तौर पर तैयारियां की गई हैं. पहले जिन क्षेत्रों में पानी जमा रहता था, उन स्थानों पर पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि इस कार्य को करने में 25 से 30 कर्मचारियों की एक टीम लगी हुई है. जो इलाकों में जाकर निरीक्षण करती है और उसके बाद उस इलाके के लिए एक योजना तैयार करती है. जिसके द्वारा उस इलाके का पानी निकाला जाता है.

उन्होंने बताया कि शहर में पहले रतिया रोड, अंबेडकर चौक, मिलन चौक, शहीद चौक,रामनगर में घंटों बरसात का पानी भरा रहता था. लेकिन इसबार इन इलाकों में पानी निकासी की समस्या का हल हो गया है.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है कि किसी पॉइंट पर पानी की निकासी नहीं हो रही है. तो वह अपने स्टाफ के साथ मिल कर समस्या का समाधान करेंगे.

टोहाना: टोहाना का जनस्वास्थ्य विभाग इस बार पहले से अधिक मुस्तैद नजर आ रहा है. जहां पहले घंटों शहर में पानी की निकासी नहीं होती थी, लेकिन इस बार बरसात के पानी निकासी में सुधार देखा जा रहा है.

शहर में पानी निकासी पर जनस्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी

पानी निकासी पर बात करते हुए एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदर्श सिंगला ने बताया कि इस बार उनके विभाग के द्वारा मानसून के लिए विशेष तौर पर तैयारियां की गई हैं. पहले जिन क्षेत्रों में पानी जमा रहता था, उन स्थानों पर पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि इस कार्य को करने में 25 से 30 कर्मचारियों की एक टीम लगी हुई है. जो इलाकों में जाकर निरीक्षण करती है और उसके बाद उस इलाके के लिए एक योजना तैयार करती है. जिसके द्वारा उस इलाके का पानी निकाला जाता है.

उन्होंने बताया कि शहर में पहले रतिया रोड, अंबेडकर चौक, मिलन चौक, शहीद चौक,रामनगर में घंटों बरसात का पानी भरा रहता था. लेकिन इसबार इन इलाकों में पानी निकासी की समस्या का हल हो गया है.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है कि किसी पॉइंट पर पानी की निकासी नहीं हो रही है. तो वह अपने स्टाफ के साथ मिल कर समस्या का समाधान करेंगे.

Intro:कोई शिकायत मिली तो उसे भी जल्द करेगे दूर- आर्दश सिंगला एक्सईन जनस्वास्थ्य विभागBody:इस बार टोहाना के क्षेत्र में मानसुन पहुचा तो जनस्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक मुस्तैद नजर आया, पहले शहर में जहां पर पानी घण्टों निकासी नही हो पाती थी वही इस बार उसमें सुधार देखा गया इसकी वजह बताते हुए एक्सईन जनस्वास्थ्य विभाग आर्दश सिंगला बताते है कि इस बार उनके विभाग के द्वारा मानसुन के लिए विशेष तौर पर तैयारियों की गई है पहले जिन स्थानों पर पानी जमा रहता था उन स्थानों पर पहले से ही पुखता इंतजाम किए है उनहोनें शहर के उन संवेदनशाील जगहों को बताया जहां पर पानी घण्टों जमा रहता था पर अबकी बार पब्लिक हेलथ में इस बारिश में उस पर जल्दी काबू पाया है उनहोनें बताया कि अगर उन्हें कोई रिपोर्ट मिलती है कि किसी पाईन्ट पर पानी की निकासी नहीं हो पा रही तो वो व उनका स्टाफ उसे तुरन्त प्रभाव से दूर करके में प्रयासरत रहता है। उन्हानें बताया कि पहले तो शहर में रतिया रोड, अंबेडकर चौक, मिलन चौक, शहीद चौक,रामनगर इत्यिादी में पानी घण्टों ख्खडा रहता था इस बार उन्होनं इसे जल्द दूर करने
में सफलता हासिल की हैConclusion:
bite1 - आर्दश सिंगला एक्सईन जनस्वास्थ्य विभाग टोहाना
vis1 - cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.