फतेहाबाद: सोमवार को जिले के 500 से अधिक निजी स्कूल 134-ए के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे. जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल संघ के पदाधिकारी सुरेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के निजी स्कूलों को पहले जिला स्तर पर और बाद में प्रदेश के स्तर पर बंद किया जाएगा.
साथ ही बताया कि स्कूल बंद की अवधि अनिश्चित भी हो सकती है. उन्होनें उन जिलों के बारे में भी बताया जहां स्कूल पहले बंद हो चुके हैं. 134-ए के तहत बकाया राशि न आने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की मंशा में कोई न कोई संदेश नजर आता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसे एक दिन में जारी कर सकती है.
उनका कहना था कि उनकी 500 करोड़ की राशि है. यह राशी भी हमारी नहीं गरीब बच्चों की है. जिनको शिक्षा देने का काम उन्होंने किया है. बता दें कि फतेहाबाद के पांच ब्लॉक में करीब 500 प्राइवेट स्कूल हैं. जो हड़ताल के दौरान बंद रहेंगे.