ETV Bharat / state

सरकार से 134-A का पैसा नहीं मिला अब हड़ताल करेंगे प्राइवेट स्कूल - private schoold

134-ए का पैसा न मिलने से रोष में आए निजी स्कूल प्रबंधन ने जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इसके चलते अब आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों का भविष्य अंधकार में जा सकता है.

सुरेश आर्य, प्रधान, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल संघ
author img

By

Published : May 4, 2019, 4:48 PM IST

फतेहाबाद: सोमवार को जिले के 500 से अधिक निजी स्कूल 134-ए के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे. जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल संघ के पदाधिकारी सुरेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के निजी स्कूलों को पहले जिला स्तर पर और बाद में प्रदेश के स्तर पर बंद किया जाएगा.

सुरेश आर्य, प्रधान, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल संघ

साथ ही बताया कि स्कूल बंद की अवधि अनिश्चित भी हो सकती है. उन्होनें उन जिलों के बारे में भी बताया जहां स्कूल पहले बंद हो चुके हैं. 134-ए के तहत बकाया राशि न आने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की मंशा में कोई न कोई संदेश नजर आता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसे एक दिन में जारी कर सकती है.

उनका कहना था कि उनकी 500 करोड़ की राशि है. यह राशी भी हमारी नहीं गरीब बच्चों की है. जिनको शिक्षा देने का काम उन्होंने किया है. बता दें कि फतेहाबाद के पांच ब्लॉक में करीब 500 प्राइवेट स्कूल हैं. जो हड़ताल के दौरान बंद रहेंगे.

फतेहाबाद: सोमवार को जिले के 500 से अधिक निजी स्कूल 134-ए के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे. जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल संघ के पदाधिकारी सुरेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के निजी स्कूलों को पहले जिला स्तर पर और बाद में प्रदेश के स्तर पर बंद किया जाएगा.

सुरेश आर्य, प्रधान, फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल संघ

साथ ही बताया कि स्कूल बंद की अवधि अनिश्चित भी हो सकती है. उन्होनें उन जिलों के बारे में भी बताया जहां स्कूल पहले बंद हो चुके हैं. 134-ए के तहत बकाया राशि न आने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की मंशा में कोई न कोई संदेश नजर आता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसे एक दिन में जारी कर सकती है.

उनका कहना था कि उनकी 500 करोड़ की राशि है. यह राशी भी हमारी नहीं गरीब बच्चों की है. जिनको शिक्षा देने का काम उन्होंने किया है. बता दें कि फतेहाबाद के पांच ब्लॉक में करीब 500 प्राइवेट स्कूल हैं. जो हड़ताल के दौरान बंद रहेंगे.

Intro:134 का पैसा न मिलने से रोष में आए निजी स्कूल प्रंबधन जिले के सभी स्क्ूल विरोध में होगे बन्द । आर्थिक रूप से पिछडे बच्चों के साथ अन्य बच्चों की शिक्षा पर छाया संकट। Body:सोमवार को जिला फतेहाबाद के 500 से अधिक निजी स्कूल 134 के विरोध में हडताल पर रहेगे जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल संघ के पदाधिकारी सुरेश आर्य ने बताया कि प्रदेश के नीजी स्कूलों को पहले जिला स्तर पर व बाद में प्रदेश के स्तर पर स्कूलों बन्द किया जाएगा। व बन्द की अवधि अनिश्चित भी हो सकती है। उन्होनें उन जिलों के बारे में भी बताया जहां पहले बन्द हो चुका है। 134 के तहत बकाया राशी के न आने की बात कहते हुए उनका कहना था कि इसमें सरकार की मंशा में कोई न कोई सन्देश नजर आता है। अगर सरकार चाहे तो इसे एक दिन में कजारी कर सकती है उनका कहना था कि उनकी 500 करोड की राशी है यह राशी भी हमारी नहीं गरीब बच्चों की है जिनको शिक्षा देन का काम उन्होने किया है। जिला फतेहाबाद के पांच ब्लाक में स्कूलों की संखया 500 से ऊपर की है जो हडताल के दौरान बन्द रहेगे। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल सिंह की रिपोर्ट
विजुवल -
फाईल - 001 बाईट सुरेश आर्य ब्लाक प्रधान टोहाना फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल संघ।
फाईल - 002 कट शॉट सुरेश आर्य।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.