फतेहाबाद: कोरोना वायरस को लेकर शहर में फैली सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह के बाद सब्जी मंडियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मिनटों में ही सब्जी की रेहड़ियां खाली नजर आईं.
लोगों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि सब्जी मंडी को कोरोना के चलते बंद किया जा रहा है. इसी के चलते वो सब्जी लेने के लिए आए हैं और कई दिनों की सब्जी लेकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतक: प्रदेश में सभी सब्जी मंडियां बंद नहीं हो रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा आज सुबह एक पत्र जारी करके अपनी मंडी और किसान बाजार को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन लोगों के बीच ये मैसेज गया कि सब्जी मंडी को बंद किया जा रहा है. इसी के चलते ये अफवाह फैली और भारी संख्या में लोग सब्जी लेने के लिए उमड़ पड़े.
कुछ छोटे हुए दुकानदार तो वाहनों में भरकर आलू प्याज के बैग ले जाते दिखाई दिए. इस संबंध में सब्जी मंडी यूनियन के पूर्व प्रधान और व्यापारी जगदीश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी बंद करने की अफवाह के बाद लोग सब्जी लेने के लिए उमड़ पड़े हैं. उनकी लोगों से अपील है कि मंडी लगातार खुली रहेगी इसलिए अफवाह पर ध्यान ना दें.