फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद की पुलिस लाइन में परेड के दौरान ही उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुलिस कर्मचारी परेड करते समय बेहोश होकर गिर गया. पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी आनन-फानन में रोहताश को बेहोशी की हालत में फतेहाबाद नागरिक अस्पताल ले गए. जहां, इलाज के दौरान रोहताश ने दम तोड़ दिया.
मृतक पुलिस कर्मचारी की पहचान ईएसआई रोहताश के रूप में हुई है. रोहताश सिरसा के गांव साहूवाला का रहने वाला था. फिलहाल हाईवे पेट्रोलिंग वैन पर कार्यरत था. रोहताश की मौत आखिर किस वजह से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को फतेहाबाद की पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जा रहा था. इस परेड का निरीक्षण करने के लिए हिसार से एडीजीपी श्रीकांत जाधव से पहुंचे हुए थे. इस परेड में ईएसआई रोहताश भी शामिल थे. वहीं, परेड के दौरान ही रोहताश चक्कर खाकर गिर गए. रोहताश के गिरने के साथ ही आस-पास परेड कर रहे अन्य पुलिस कर्मचारी घबरा गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान रोहताश की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी श्रीकांत जाधव और फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी भी नागरिक अस्पताल में पहुंच गई थीं.
वहीं, फतेहाबाद में ईएसआई रोहताश की मौत के मामले में शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि परेड के दौरान प्रहलाद सिंह अचानक नीचे गिर गया और उसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन वहां पर उसने दम तोड़ दिया. एसएचओ ने बताया कि रोहताश हार्ट की बीमारी से पीड़ित था. रोहताश के द्वारा दिल की बीमारी के चलते 2 स्टंट भी डलवाए गए थे. फिलहाल परिजनों के बयान पर पुलिस ने 174 धारा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की महिला थाना SHO की सड़क दुर्घटना में मौत, मुंबई में दबिश डालने के बाद लौटते समय हुआ हादसा