फतेहाबाद: टोहाना नागरिक अस्पताल में गन्दगी का आलम हमेशा ही चर्चा का विषय बना हुआ था. कोरोना वायरस के चलते इसकी चर्चा खास तौर पर उभर रही थी. ऐसे में स्वंयसेवी संस्था ने आगे आकर इसकी सफाई करने का जिम्मा उठाया और जेसीबी लगाकर इसकी सफाई करवाई है.
जिला फतेहाबाद टोहाना के नागरिक अस्पताल में गंदगी लंबे समय से चर्चा का विषय बना रहा है. जिसके बारे में समय-समय पर चर्चा भी होती रही है. अब कोरोना में भी ये विषय चर्चित बना हुआ था. जिसके बाद शहर की स्वंय सेवी संस्था लाला छज्जुराम मेमोरियल ने आगे बढ़कर इसकी सफाई करवाने का जिम्मा उठाया और इस पर आने वाला सारा खर्च भी खुद करने का निर्णय लिया है.
इसके बारे में मौके पर सफाई करवा रहे संस्था सदस्य राजेन्द्र बल्ली ने बताया कि वो किसी काम से अस्पताल में आए थे तो यहां की गन्दगी देखने के बाद उन्होंने इसकी चर्चा अपनी संस्था के अन्य सदस्यों से की. जिसके बाद सभी ने ये निर्णय लिया कि इसकी सफाई करवाई जानी चाहिए व इस पर जो भी खर्च वहन होना उसका सारा जिम्मा संस्था उठाएगी.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा कोविड रिलीफ' फंड का ऐलान, जानिए कैसे दे सकते हैं योगदान राशि