फतेहाबादः विधायक दुड़ाराम के ड्राइवर द्वारा आत्महत्या की कोशिश मामले (MLA Dudaram Driver Suicide case) में पीड़ित परिवार ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार को ड्राइवर सुभाष ने अपनी पत्नी, बच्चों और ग्रामीणों के साथ विधायक के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन (MLA Driver Family Protest in fatehabad) किया.
ड्राइवर सुभाष के मुताबिक विधायक के पीए ने नौकरी लगवाने के नाम पर 85 लाख रुपये लिए थे. लेकिन ना तो नौकरी लगवाई गई और ना ही पैसे वापिस कर रहा है. जिसके कारण उसने जहर खा लिया था, सुभाष की जान बच गई लेकिन अब पीड़ित परिवार ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विधायक दुड़ाराम के खिलाफ धरना (MLA driver protest in fatehabad) दिया.
पीड़ित सुभाष ने कहा कि विधायक के पीए राजबीर ने उससे नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लिये थे जो अभी तक वापिस नहीं किये हैं. ड्राइवर ने कहा कि अब उन्हें विश्वास हो गया है की राजबीर के माध्यम से रुपये विधायक दुड़ाराम ने लिये हैं. सुभाष के मुताबिक कहा कि जिन लोगों ने नौकरी के बदले पैसे दिए थे वो रुपये वापस लेने आते हैं लेकिन विधायक के पीए राजबीर ने अब तक पैसे नहीं लौटाए हैं. लोगों का रुपया वापस ना लौटा पाने के कारण ही सुभाष ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी.
विधायक दुड़ाराम ने प्रदर्शन कर रहे सुभाष के परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात भी की और उन्हें मनाने की कोशिश की. लेकिन पीड़ित परिवार और ग्रामीण नहीं (MLA driver protest in fatehabad) माने. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकाला. सुभाष ने कहा की विधायक ने पीए से रुपये वापिस दिलाने की बात कही थी.
लेकिन अभी तक पीए ने ली हुइ रकम भी वापिस नहीं करवाई है. इसलिये धरना देकर रुपये वापिस करने की मांग कर रहे हैं. पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग भी की है. इस मामले में विधायक दुड़ाराम ने कहा कि पीड़ित पक्ष पुलिस को शिकायत दे. अगर जांच में उसका पीए दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर सुभाष के आरोप झूठे हैं तो उस पर भी कार्रवाई की जाये. मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिये.