चंडीगढ़ : सेक्टर 26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डि'ओरा क्लब के बाहर हुए दो धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अपने आप को और लॉरेंस गैंग को टैग करते हुए लिखा है कि क्लब के मालिकों ने प्रोटेक्शन मनी नहीं दी जिसके चलते उन्होंने धमाके किए हैं.
गोल्डी बराड़ ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी : सेविले बार एंड लाउंज और डि'ओरा क्लब के बाहर ब्लास्ट में क्लब के बाहर के शीशे टूट गए थे. साथ ही दरवाजों को नुकसान पहुंचा था. बताया जा रहा है कि सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं. फेसबुक पोस्ट के दौरान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने साफ तौर पर लिखा कि "इन क्लबों के मालिकों को हमने प्रोटेक्शन मनी के लिए कॉल की थी, लेकिन वो हमारी कॉल्स को कुछ समय से नजर अंदाज कर रहे थे. इन्हें समझाने के लिए धमाके किए गए हैं जिससे इनके कानों तक ये आवाज पहुंचाई जा सके. अब जो हमारे कॉल्स को अनसुना करेगा उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि हमारा अगला कदम कुछ बड़ा हो सकता है."
ब्लास्ट की जांच जारी : चंडीगढ़ क्लबों में ब्लास्ट और गोल्डी बराड़ के फेसबुक पोस्ट के बाद चंडीगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है. धमाकों के बारे में पूरी जांच जारी है. चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल ब्रांच के साथ-साथ फॉरेंसिक लैब ने भी बम से जुड़े अवशेषों की जांच की है. इसके साथ ही नकाबपोशों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. चंडीगढ़ के डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें सुबह 3:15 पर एक युवक क्लब की और तेजी से बम फेंकता हुए देखा गया. बम को फेंकने के बाद वो वापस बाइक पर सवार होकर निकल जाता है. बम सीधा दोनों क्लब के दरवाजों पर फटा जिससे दरवाजों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.
कनाडा में छुपा हुआ है गोल्डी बराड़ : आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है. गोल्डी बराड़ लम्बे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था. शुरुआती जांच में पता चला था कि लॉरेंस बिश्नोई के आदेश पर गोल्डी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान