फतेहाबाद: करनाल आईटीआई में छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में सोमवार को इनसो ने प्रदर्शन किया.
इनसो छात्र संगठन ने नारेबाजी की और बस स्टैंड के बाहर सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका.
इनसो के जिला प्रधान जितनी खिलेरी ने बताया कि जब तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल लाठीचार्ज के मामले को लेकर माफी नहीं मांगते तब तक छात्रों का विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस ने विद्यार्थियों पर अत्याचार किया है. जिसके विरोध में आज इनसो प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक सीएम इस मामले में माफी नहीं मांगते तब तक इनसो उनका विरोध करती रहेगी और सीएम का घेराव भी किया जाएगा.
इनसो के प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने भाग लिया. सीएम का पुतला फूंकने के बाद इनसो के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.