फतेहाबाद: कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे उर्जा मंत्री रणजीत चौटाला भी अपनी बात से मुकरते नजर आए. गांव कुकड़ावाली की एक महिला प्रार्थी को मीटिंग की सूचना नहीं दी गई. मंत्री के आदेश पर डीएसपी ने स्पीकर ऑन करके सबके सामने महिला प्रार्थी से बात की.
बैठक के बाद मंत्री ने महिला थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए. कैमरे में इसकी रिकॉर्डिंग साफ तौर पर सुनी और देखी जा सकती है. लेकिन करीब आधे घंटे बाद ना जाने मंत्री महोदय पर कौन सा दबाव आ गया, कि वह अपनी बात से पलट गए.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल
प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने मंत्री महोदय से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने लाइन हाजिर करने के आदेश नहीं दिए, जांच की जा रही है. हरियाणा प्रदेश में आए दिन मामला गंभीर होता जा रहा है. जेजेपी और बीजेपी विधायकों की आपसी ठनी के चलते हरियाणा की राजनीति का अखाड़ा बना नजर आ रहा है, लेकिन इन सबके बीच आम जनता पिस रही है.