ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड: लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे की परीक्षा की तैयारी - मॉडल के.एम. स्कूल

जिले के मॉडल केएम स्कूल की तीन लड़कियों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया और प्रदेश का नाम रोशन किया.

लड़कियों ने मारी बाजी
author img

By

Published : May 18, 2019, 8:10 AM IST

फतेहाबाद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. इसी कड़ी में टोहाना के मॉडल केएम स्कूल में भी छात्राओं ने बाजी मारी.

लड़कियों ने मारी बाजी
सहजप्रीत कौर ने 486/500 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, गरिमा बराला 485/500 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं और छात्रा श्वेता मंगल ने 484/500 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

माता-पिता और टीचर्स का मिला सहयोग
इस दौरान सहजप्रीत और श्वेता ने कहा कि टीचर्स की मेहनत और माता पिता के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

फतेहाबाद: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. इसी कड़ी में टोहाना के मॉडल केएम स्कूल में भी छात्राओं ने बाजी मारी.

लड़कियों ने मारी बाजी
सहजप्रीत कौर ने 486/500 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, गरिमा बराला 485/500 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं और छात्रा श्वेता मंगल ने 484/500 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

माता-पिता और टीचर्स का मिला सहयोग
इस दौरान सहजप्रीत और श्वेता ने कहा कि टीचर्स की मेहनत और माता पिता के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

Intro:पहला दूसरा व तीसरा स्थान कब्जाया तीन सहेलियों ने, एक ही स्कूल में प्राप्त की शिक्षा, जिले में पहली तीन पोजिसन की अपने नाम, स्कूल में खुशी का माहौल। बधाई देने वालों को लगा तांता। छात्राए आगे चलकर बनना चाहती है डाक्टर । Body:डांगरा रोड़ पर स्थित मॉडल के0 एम0 स्कूल टोहाना में छात्रा शहजप्रीत कौर ने 486/500 अंक लेकर प्रथम स्थान छात्र गरिमा बराला ने 485/500 अंक लेकर द्वितीय स्थान, छात्रा श्वेता मंगल ने 484/500 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। 10वीं कक्षा के 207 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। जिसमें 90 बच्चों ने मैरिट प्राप्त की। स्कूल के 3 छात्राओं ने फतेहाबाद जिले में टॉप 10 में अपना स्थान हासिल किया। बलजीत ने 481/500 और कोमल नैन, काजल, सपना, नवीन, कोमल चौधरी, खुषी, साहिल, गारगी, मनजीत व लवदीप ने 480/500 अंक प्राप्त करें, पूरे स्कूल में खुषी का माहोल रहा। बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के प्राचार्य रणधीर पूनिया ने बच्चों को आर्षीवाद के रूप में आगे बढऩे की प्ररेणा दी। इस दौरान सहजपरित ओर श्वेता ने कहा कि स्कूल स्टाफ की मेहनत और माता पिता के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया है उन्होंने बताया कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। वही उन्होनें अपनी इस सफलता का श्रैय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपेार्ट
विजवुल -
बाईट 1 - स्कूल प्रिसीपल रणधीर पुनिया, गरिमा बराला की माता।
बाईट 2 - सहजप्रीत छात्रा, श्रेव्ता मंगल छात्रा
विजुवल 1- बच्चों को मिठाई खिलाते हुए व विजय का चिन्ह बना कर खुशी का इजहार करते बच्चेख्, स्कूल स्टाफ व अभिभावक।
नोट- इस स्टोरी की फ़ाइल भेजी जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.