फतेहाबाद: 14 दिन की फरलो मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पूरे प्रदेश में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इस कड़ी में ओपी चौटाला फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उन्हें संबोधित किया.
बीजेपी के कुशासन का अंत इनेलो कार्यकर्ता करेंगे: ओपी चौटाला
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में संगठन मजबूत हुआ है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 1947 से 1977 तक कांग्रेस के कुशासन का अंत जनता दल ने किया था और अब इस कुशासन का अंत इनेलो कार्यकर्ता करेंगे. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है, धान का घोटाला सामने आया है.
अनिल विज पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज के बयान पर उन्होंने कहा कि विज अपनी आदत भूलने वाले नहीं है. पहले की सरकारों में अनिल विज अकेले ही वाकआउट कर देते थे. चौटाला ने कहा कि ये सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और सरकार गिरने का कारण अनिल विज ही होंगे.
इसे भी पढ़ें: बिजली मंत्री के बयान के समर्थन में आए शिक्षा मंत्री, कहा- बिल नहीं भरना कुछ लोगों की आदत
दुष्यंत को मुख्यमंत्री घोषित करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं: ओपी चौटाला
पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो में दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित करना मेरे अधिकार क्षेत्र की बात नहीं थी. इनेलो के प्रतिनिधियों को तय करना था. मगर एक बात तय थी कि यदि फूट न होती तो इनेलो की सरकार तय थी. उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर कहा कि यदि सरकार इनेलो की बनती तो मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बन सकते थे, लेकिन अब वे उपमुख्यमंत्री बन कर बैठे हैं. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बिजली बिल न भरने वाले लोगों को नौकरी के लिए पेपर न दिलवाने के निर्णय पर कहा कि यह प्रजातांत्रिक निर्णय बिलकुल नहीं है.