ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल के शौचालय में बुरी हालत में भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

जिले के सरकारी अस्पताल में बच्चे का भ्रूण पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस जांच में जुटी है.

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 12:02 AM IST

fetus found in hospital

फतेहाबाद: जिले के टोहाना इलाके के सरकारी अस्पताल के शौचालय में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

fetus found in hospital
अस्पताल में मिला भ्रूण
undefined

टोहाना के सरकारी अस्पताल में गली-सड़ी हालात में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. यह भ्रूण टोहाना के सरकारी अस्पताल के शौचालय में पाया गया. जिसके बारे में सफाईकर्मी को उस समय पता लगा जब वो सफाई के लिए पहुंचा.

जिसकी सूचना उसने अस्पताल के प्रशासन को दी गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भ्रूण को काबू में लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है. भ्रूण के बुरी हालत में मिलने से इसके लिंग के बारे में पता नहीं चल पबाया है.

फतेहाबाद: जिले के टोहाना इलाके के सरकारी अस्पताल के शौचालय में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

fetus found in hospital
अस्पताल में मिला भ्रूण
undefined

टोहाना के सरकारी अस्पताल में गली-सड़ी हालात में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. यह भ्रूण टोहाना के सरकारी अस्पताल के शौचालय में पाया गया. जिसके बारे में सफाईकर्मी को उस समय पता लगा जब वो सफाई के लिए पहुंचा.

जिसकी सूचना उसने अस्पताल के प्रशासन को दी गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भ्रूण को काबू में लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है. भ्रूण के बुरी हालत में मिलने से इसके लिंग के बारे में पता नहीं चल पबाया है.


फतेहाबाद
एंकर रीड
फतेहाबाद के टोहाना इलाके के सरकारी अस्पताल के शौचालय में भ्रूण मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने भु्रण को कब्जें में लेकर जांच के लिए भेजा।भ्रुण किसका अभी जंाच के दायरें में, पुलिस जांच में जुटी
एंकर वाईस - टोहाना के सरकारी अस्पताल में भ्गली-सडी हालात में एक भु्रण मिलने से सनसनी फैल गई है। यह भु्रण टोहाना के इस सरकारी अस्पताल के शौचालय में पाया गया जिसक बारे में सफाई कर्मी को उस समय पता लगा जब वो सफाई के लिए पहुचा जिसको लेकर उसने सुचना अस्पताल के प्रशासन को दी जिसकी सुचना बाद में पुलिस को दी। पुलिस ने भु्रण को काबू में लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है भु्रण इतनी बुरी हालात में है जिससे इसके लिंग के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
बाईट - एसएसओ अरूणा एसएचओ
बाईट- एसएमओं सतीश गर्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.