ETV Bharat / state

फतेहाबाद: पुलिस ने पकड़ा 'नशे का सौदागर', 46 हजार नशे की गोलियां बरामद - फतेहाबाद

हरियाणा के जिले फतेहाबाद में पुलिस ने नशे की खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 46 हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं.

पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 5:40 PM IST

फतेहाबाद: पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बीती रात एक नशा तस्कर को भट्टू इलाके से काबू किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे 46 हजार नशीली गोलियां बरामद कीं, जो कि दो बड़े बाक्स में थी.

पुलिस ने पकड़ा 'नशे का सौदागर', देखें वीडियो

ऐसे पकड़ा गया 'नशे का सौदागर'
स्पेशल स्टाफ के एएसआई महाबीर ने बताया कि ढाड़ के बीच नाकाबंदी के दौरान एक युवक बाइक पर दो बक्से लिए जा रहा था, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसको पुलिस टीम ने पीछा कर काबू किया. जब बक्सों की तलाश की गई तो उसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियां मिलीं.

ये भी पढ़ें- सोलर ऊर्जा से गौशालाओं को मिलेगी बिजली: भानीराम मंगला

यूपी से लाया था नशे की खेप
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये नशीली गोलियां यूपी के आगरा से लाया था और इसे पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करनी थी. एएअआई महाबीर ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेशकर 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा और आरोपी को आगरा ले जाएगा. जिस व्यक्ति से ये नशीली गोलियां लाया उसे भी काबू किया जाएगा.

पुलिस ने पहचान नरेश उर्फ काला के रूप में हुई है जो कि जिला हिसार के आदमपुर इलाके का रहने का रहने वाला है जो कि नशीली गोलियों का बड़े लेवल पर व्यपार करता है और बाहर से सस्ते दामों के नशीली गोलियां लाकर महंगे रेट पर बेचता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:फतेहाबाद के भट्टू कलां इलाके में स्पैशल स्टाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्पैशल स्टाफ पुलिस ने 46 हजार नशीली गोलियों समेत एक युवक को किया काबू, यूपी के आगरा से सस्ते दामों में गोलियां लाकर पंजाब में मंहगें दामों पर सप्लाई क रता था गोलियां, हिसार जिले के आदमपुर इलाके का रहने वाला है आरोपी युवक, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया दर्जBody:बीती देर रात स्पेशल स्टाफ ने एक नशें की गोलियां सप्लाई करने वाले तस्कर को भट्टू इलाके से काबू किया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे 46 हजार नशीली गोलियां बरामद की,जो कि दो बड़े बाक्स में थी,जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ के एएसआई महाबीर ने बताया कि सदरपुर व ढाड़ के बीच नाकाबंंदी के दौरान सामने से आ रहे युवक को बाईक पर दो बक्से देखे तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया उक्त आरोपी ने पुलिस को देखकर भगा लिया पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को काबू किया और जब बक्सों की तलाश की गई तो उसमेंं भारी मात्रा में नशीली गोलियां मिली, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशीली गोलियां यूपी से आगरा से लाया था और इसे पजाब के विभिन्न इलाकोंं में सप्लाई करनी एएअआई महाबीर ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा और आरोपी कोआगरा ले जाएगा जिस व्यक्ति से यह नशीली गोलिया लाया उसे काबू किया जाएगा,पुलिस ने पहचान नरेश उर्फ काला के रूप में हुई है जो कि जिला हिसार के आदमपुर इलाके का रहने का रहने वाला है जो कि नशीली गोलियों का बडे लेवल पर व्यपार करता है और बाहर से सस्से दामों के नशीली गोलियां लाकर मंहगे रेट पर बेचता है,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

बाईट: महाबीर सिंह,एएसआई स्पैशल स्टाफConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.