हिसार: हरियाणवी छोरियां छोरों से कम कोणी...जी हां, हर फील्ड में हरियाणा की बेटियां आगे निकल रही हैं. हिसार में दूध बेचने वाले परिवार की बेटी दीपिका ने रजत व कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. दरअसल, जयपुर में हुई सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उमा की दीपिका ने टीम में खेलते हुए रजत पदक पर कब्जा किया है. दीपिका पिछले चार साल से गांव उमरा में तीज अंदाजी का अभ्यास कर रही है. दीपिका खेल के साथ पढ़ाई भी कर रही है.
दूध बेचने वाले की बेटी ने किया कमाल: दीपिका ने मिक्स टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता है. दीपिका चार साल से उमरा में कोच मजीत मलिक के पास अभ्यास कर रही है. दीपिका मूलरूप से सातरोड की रहने वाली हैं. लेकिन अपने ननिहाल में रहती है. पिता दूध बेचने का काम कर करके घर का खर्च पूरा करते हैं और दीपिका की पढ़ाई कराते हैं. दीपिका की माता गृहणी हैं और दीपिका 11वीं क्लास में पढ़ती है.
पहले भी पदक जीत चुकी हैं दीपिका: कोच मनजीत मलिक ने बताया कि वह स्कूल में भी कई पदक जीत चुकी हैं. दीपिका ने रिकर्व राउंड में हरियाणा टीम ने खेलते हुए रजत पदक हासिल किये हैं. टीम में दीपिका के अलावा सोनीपत से जन्नत, फरीदाबाद से तमन्ना और झज्जर से अनु शामिल रही हैं. कोच मनजीत मलिक ने बताया कि हरियाणा की टीम दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र के साथ खेला गया. इसमें हरियाणा टीम ने 6-2 से जीत हासिल की. उधर, हरियाणा के लड़कों की टीम भी प्रथम रही. इसमें हिसार से मयंक, जींद से अगस्त्य और चैतन्य, भिवानी से सोनी शामिल रहा. इससे पहले भी खिलाड़ी पदक जीत नाम रोशन कर चुके हैं.
पुरुष टीम ने पहली बार जीता कांस्य: बता दें कि दिल्ली में ऑल इंडिया सिविल सर्विस बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने रजत पदक जीता है. महिला और पुरुष वर्ग में हरियाणा टीम में हिसार, कैथल, रोहतक, पंचकूला और सोनीपत के खिलाड़ी शामिल रहे. लड़कों की टीम ने पहली बार कांस्य पदक जीता है. कोच हर्षप्रीत और सुरजीत सिंह ने बताया कि 2022-23 में भी लड़कियों की हरियाणा टीम ने रजत पदक जीता था. इस बार भी चांदी जीती है. चैंपियनशिप 3 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित हुई थी. दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया है.
हैदराबाद टीम को दी शिकस्त: फाइनल मुकाबला हरियाणा सचिवालय और दिल्ली सचिवालय के बीच खेला गया. इसमें हरियाणा की टीम हार गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. इसी प्रकार से लड़कों की सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा सचिवालय की टीम दिल्ली सचिवालय से हार गई. उसके बाद कांस्य पदक के लिए हैदराबाद के साथ मैच खेला गया. इसमें हरियाणा की टीम ने हैदराबाद को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की. कोच हर्षप्रीत ने बताया कि इस चैंपियनशिप में कई विभागों से लड़कियों की 16 और लड़कों की करीब 30 टीमें पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 2 दिवसीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को किया गया सम्मानित
ये भी पढ़ें: "मिनी क्यूबा" की बेटी नीतू घनघस को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पिता बोले- वो ओलंपिक में मेडल जरूर लाएगी