फतेहाबाद: व्यापारियों और सरकार के बीच समझौता होने के बाद मार्केट कमेटी 20 अप्रैल से शुरू को होने वाली गेहूं की खरीद की तैयारियों में जुट गई है. मार्केट कमेटी की ओर से अनाज मंडी में मार्किंग करवा दी गई है. ताकि सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहे.
गेहूं खरीद के शुरुआती चरण में अनाज मंडी में 25 और मिनी सेंटर में 10 किसानों को ही एंट्री दी जाएगी. ताकि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखा जा सके. मार्केट कमेटी प्रशासन की ओर से अनाज मंडी और मिनी सेंटर पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.
मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने बताया कि फतेहाबाद की दो अनाज मंडियों के अलावा गांव स्तर पर भी मिनी परचेज सेंटर बनाए गए हैं. गेहूं खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और मंडी और खरीद केंद्रों में मार्किंग करवा दी गई है. किसान अपनी गेहूं किसी मार्केग में ही रखेंगे.
सचदेवा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंडियों में आने वाले किसानों और श्रमिकों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मंडी में दाखिल होने वाले लोगों का टैंपरेचर चेक करके ही मंडी के अंदर घुसने दिया जाएगा.
फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान सुभाष मुंजाल ने बताया कि सरकार ने व्यापारियों की मांगे मान ली है. अब व्यापारी गेहूं की खरीद करेंगे. उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी परचेज को लेकर व्यवस्था कर रही है.
व्यापारी और सरकार के बीच समझौता होने के बाद अब गेहूं की खरीद शुरू हो रही है. मार्केट कमेटी बड़े-बड़े दावे किए जा रही है. अब देखना होगा कि इन दावों मे कितना दम है और किसानों को क्या सुविधाएं मिल पाती है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या