फतेहाबाद: शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने के आरोपियों को एंकाउंटर में मार दिया. इसको लेकर पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है. फतेहाबाद की महिलाओं ने भी हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर का स्वागत किया.
हरियाणा रिटायर्ड पुलिस एसोसिएशन ने परिवार की महिलाओं के साथ हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर खुशी जताई. उन्होंने तालियां बजाकर एनकाउंटर करने का स्वागत किया. हरियाणा रिटायर्ड पुलिस एसोसिएशन के फतेहाबाद के प्रधान रणवीर सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों की पुलिस को भी इससे सबक लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर: इस तरह के घिनौने काम करने वालों के लिए यह एक मैसेज- जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाले लोगों के लिए इसी प्रकार की सजा निर्धारित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बेटियों के साथ गलत हो रहा है और ऐसे एनकाउंटर से ही मुजरिम में डर पैदा होगा.
गौरतलब है कि महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. चारों आरोपियों ने गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी थी. तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर की पुष्टि की है. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी तेलंगाना पुलिस को नोटिस भेजा है. इस पर साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा, हम इसका जवाब देंगे, जो कोई भी संज्ञान लेता है, राज्य सरकार, एनएचआरसी, सभी संबंधितों को इसका जवाब भेजा जाएगा.