फतेहाबाद: अब तक आपने थाने में जमीन जायदाद या किसी अन्य तरह के मामले देखे होंगे, लेकिन फतेहाबाद के शहर थाने में ऐसा अजीब मामला देखने को मिला है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. मामला कुत्ते के मालिकाना हक का है.
थाने में कुत्ते की परीक्षा
रॉटविलर प्रजाति के इस कुत्ते पर दो लोगों ने अपना दावा जताया है, पुलिस ने दोनों युवकों के सामने कुत्ते की परीक्षा का प्रस्ताव रखा, इस परीक्षा के लिए दोनों पक्ष तैयार हो गए. इस दावे के चलते कुत्ते को भी परीक्षा हुई.
कुत्ते के असली मालिक का पता लगाने के लिए कुत्ते का एक घंटे टेस्ट हुआ. मालिकाना हक जता रहे दोनों युवकों को थाने में एक जगह पर अलग- अलग जगह बैठा लिया गया. फिर कुत्ते को अपना मालिक पहचानने के लिए छोड़ दिया गया. कुत्ता बारी-बारी से दोनों के पास गया. कुत्ता सबसे ज्यादा बार प्रवीण के पास गया, जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते को प्रवीण को सौंप दिया.
पुलिस ने प्रवीण को सौंपा कुत्ता
शिकायतकर्ता अनिल का कहना है कि प्रवीण 8 दिन पहले उसका कुत्ता उठाकर ले गया, लेकिन प्रवीण ने बताया कि 8 महीने पहले यह कुत्ता उसका गली से चोरी हो गया था. जिसका नाम टायसन है. प्रवीण ने इसको लेकर भरी पंचायत में कसम खाई. जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण को कुत्ता सौंप दिया. डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों को पुलिस ने संतुष्ट करके घर भेजा है. कुत्ता उन्होंने प्रवीण को सौंप दिया है. अनिल कुमार की शिकायत निरस्त कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा के गृह मंत्री बने अनिल विज, बोले- अब कोई आ गया है, जो जनता की सुनेगा
क्या था पूरा मामला?
इस मामले में प्रवीण नाम के युवक का कहना है कि उसका कुत्ता 8 महीने पहले चोरी हो गया था. उसने अपने कुत्ते का नाम टायसन रखा हुआ था. अब 8 महीने बाद जब उसे अपना कुत्ता दिखाई दिया और उसने उसे टायसन के नाम से पुकारा तो वह कुत्ता उसके साथ चल दिया. इसके बाद अब यह मामला थाने में आया.