ETV Bharat / state

अंबाला से जल्द उड़ेगी फ्लाइट्स, एयरपोर्ट देखने पहुंचे अनिल विज बोले - फरवरी में मोदी के हाथों करवाएंगे उद्घाटन - ANIL VIJ INSPECTED AMBALA AIRPORT

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और कहा कि फरवरी में पीएम मोदी के हाथोंं उद्घाटन करवाया जाएगा.

Haryana Cabinet Minister Anil Vij inspected the Ambala domestic airport said will be inaugurated by PM Modi in February
अंबाला से जल्द उड़ेंगी फ्लाइट्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2025, 7:23 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 7:34 PM IST

अंबाला : हरियाणा के अंबाला कैंट में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहुंचे. विज ने इस दौरान वहां मौजूद अफसरों से बात की और एयरपोर्ट की तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया. इसके बाद अनिल विज ने बताया कि कब और कौन अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाला है.

अंबाला एयरपोर्ट देखने पहुंचे अनिल विज : अंबाला कैंट में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहुंचे. अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के नाम का बोर्ड जल्द लगवाया जाए जिस पर अंबाला कैंट अंकित किया जाए. अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 200 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है. प्रोजेक्ट बनकर तैयार है. कुछ मशीनें लगानी रह गई है जो कल तक आ जाएंगी और उन्हें जल्द इंस्टॉल कर दिया जाएगा. विज ने बताया कि करीब 200 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. एयरपोर्ट की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग बनाई गई है. इसमें सब कुछ तैयार है. लगेज स्कैनर और गेट्स तक आ चुके हैं.

अंबाला से जल्द उड़ेंगी फ्लाइट्स (Etv Bharat)

फरवरी में मोदी के हाथों होगा उद्घाटन : अनिल विज ने आगे कहा कि फरवरी में उद्घाटन का टार्गेट रखा गया है. ये सारे क्षेत्र के लिए फायदेमंद है. अंबाला से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल कनेक्ट है. अंबाला कैंट काफी पुराना स्टेशन है जो सारे प्रदेशों को जोड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करवाने की कोशिश की जाएगी. सिविल एविएशन मंत्री से मुलाकात की थी. यहां हरियाणा पुलिस की ड्यूटी रहेगी. सारे इंतज़ाम कर लिए गए हैं. फाइनल इंस्पेक्शन के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने एक एयरलाइन से एमओयू किया है. सिविल एविएशन मंत्री ने भरोसा दिया है कि बाद में एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स भी यहां पर उतरेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : पौष पूर्णिमा पर 144 साल बाद बना अद्भुत संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, दूर हो जाएंगे सारे दुख

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए पूरा शेड्यूल

अंबाला : हरियाणा के अंबाला कैंट में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहुंचे. विज ने इस दौरान वहां मौजूद अफसरों से बात की और एयरपोर्ट की तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया. इसके बाद अनिल विज ने बताया कि कब और कौन अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाला है.

अंबाला एयरपोर्ट देखने पहुंचे अनिल विज : अंबाला कैंट में बन रहे डॉमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज पहुंचे. अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के नाम का बोर्ड जल्द लगवाया जाए जिस पर अंबाला कैंट अंकित किया जाए. अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 200 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है. प्रोजेक्ट बनकर तैयार है. कुछ मशीनें लगानी रह गई है जो कल तक आ जाएंगी और उन्हें जल्द इंस्टॉल कर दिया जाएगा. विज ने बताया कि करीब 200 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. एयरपोर्ट की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. 16 करोड़ रुपए से बिल्डिंग बनाई गई है. इसमें सब कुछ तैयार है. लगेज स्कैनर और गेट्स तक आ चुके हैं.

अंबाला से जल्द उड़ेंगी फ्लाइट्स (Etv Bharat)

फरवरी में मोदी के हाथों होगा उद्घाटन : अनिल विज ने आगे कहा कि फरवरी में उद्घाटन का टार्गेट रखा गया है. ये सारे क्षेत्र के लिए फायदेमंद है. अंबाला से हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, पंजाब और हिमाचल कनेक्ट है. अंबाला कैंट काफी पुराना स्टेशन है जो सारे प्रदेशों को जोड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करवाने की कोशिश की जाएगी. सिविल एविएशन मंत्री से मुलाकात की थी. यहां हरियाणा पुलिस की ड्यूटी रहेगी. सारे इंतज़ाम कर लिए गए हैं. फाइनल इंस्पेक्शन के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने एक एयरलाइन से एमओयू किया है. सिविल एविएशन मंत्री ने भरोसा दिया है कि बाद में एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स भी यहां पर उतरेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : पौष पूर्णिमा पर 144 साल बाद बना अद्भुत संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, दूर हो जाएंगे सारे दुख

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10वीं, 12वीं और डीएलएड परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए पूरा शेड्यूल

Last Updated : Jan 11, 2025, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.