फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के नेता 9 दिसंबर को झज्जर में अपनी जन सरोकार रैली को लेकर गांव-गांव पहुंचकर न्यौता दे रहे हैं. साथ ही झज्जर में होने वाली रैली में (JJP Foundation Day rally in Jhajjar) अधिक से अधिक तादाद में पहुंचने की गुजारिश कर रहे हैं. इसी बीच जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला बुधवार को फतेहाबाद के गांव पीली मंदोरी पहुंचे. दिग्विजय चौटाला के गांव में पहुंचने की खबर मिलने के बाद किसानों ने उनका जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
पीली मंदोरी पहुंचने पर किसानों ने हाथों में काले झंडे लेकर दिग्विजय चौटाला का विरोध (farmer protest against Digvijay Chautala) किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि कृषि कानून भले ही वापस ले लिए गए हों, लेकिन अभी तक किसानों की सारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. जिसके चलते किसानों का संघर्ष अभी तक जारी है. जब तक किसानों की सभी मांगें नहीं मान ली जाएगी, तब तक जेजेपी और बीजेपी नेताओं का विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- जेजेपी स्थापना दिवस रैली का न्यौता देने फरीदाबाद पहुंचे अजय चौटाला, बोले- 'ये रैली विरोधियों के मुंह पर होगी तमाचा'
किसान सभा के नेता रवि आजाद ने कहा कि आज दिग्विजय चौटाला गांव पीली मंदोरी में अपनी जन सरोकार रैली का निमंत्रण देने पहुंचे हैं. जिनका काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. वहीं फतेहाबाद के भट्टू थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि दिग्विजय चौटाला के विरोध में सभी किसान एकत्रित हुए हैं. जिसे देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है.
बता दें कि जजपा द्वारा 9 दिसंबर को झज्जर में आयोजित की जा रही जन सरोकार रैली का निमंत्रण देने के लिए आज जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला गांवों में बाइक रैली निकाल रहे हैं. उनकी रैली भट्टूकलां के पीली मंदोरी सहित कई गांवों से गुजरनी है. इसकी सूचना पाकर किसान आज गांव पीली मंदोरी में पहले ही इकट्ठे हो गए और काले झंडे लेकर नारेबाजी की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app