फतेहाबाद: गुरुवार को टोहाना किसान संघर्ष समिति ने विधायक देवेंद्र बबली के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. किसानों ने विधायक से मांग की कि वो इस्तीफा देकर किसानों का साथ दें. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक के भाई विनोद को ज्ञापन दिया.
विज्ञापन में किसानों ने कहा कि टोहाना इलाके के किसानों व मजदुरों ने आपको चुनकर विधानसभा में भेजा. मगर दुख की बात है कि आप सत्ता के लालच में किसानों मजदूरों, छोटे व्यापारियों के खिलाफ तीनों कृषि कानूनों के हक में खड़े हैं. इलाके के लोग इन कानूनों का विरोध कर रहे है. इसलिए हम आपसे मांग करते हैं कि आप जनता के साथ आयें और सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करें.
किसानों ने कहा कि यदि सरकार बात नहीं मानती तो आप त्याग पत्र देकर इलाके की जनता के संघर्ष में शामिल हो जाएं. यदि आपने सत्ता का मोह न त्यागा, तो किसान आप के खिलाफ खड़े होंगे.
वहीं किसान नेता मनदीप नाथवान ने कहा कि नरमा की फसल भी बर्बाद हो चुकी है, लेकिन सरकार चुप है. अगर खरीद निजी हुई तो किसान बिल्कुल बर्बाद हो जायेंगे. दिनांक 6 अक्टूबर 2020 को सिरसा में बड़ा अन्दोलन होगा और सरकार के खिलाफ विधायक जी त्याग पत्र देकर जनता के पक्ष में आयेगें.
ये भी पढ़ें: LIVE : नोएडा पुलिस की हिरासत में राहुल-प्रियंका, लाठीचार्ज के आरोप