फतेहाबाद: नथवान गांव के गुरुद्वारे से देर रात हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान फतेहाबाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान ने किसानों की अगुवाई की. फतेहाबाद के सभी किसानों को गुरुद्वारे में इकट्ठा होने का आदेश किसान संगठनों के प्रभारियों की ओर से दिया गया था. जिसके चलते देर रात को ही किसान गुरुद्वारे में जुटना शुरू हो गए और इसके बाद हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए निकक गए.
किसानों का कहना था कि जहां भी पुलिस उन्हें रोकेगी वो वहीं पर डेरा डाल देंगे. किसान अपने साथ कई दिनों का राशन लेकर निकले हैं. किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान ने बताया कि सैकड़ों ट्रैक्टर, ट्रालियां फतेहाबाद के गुरुद्वारे से दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं. जब तक वो अपनी लड़ाई नहीं जीत लेंगे वापिस नहीं लौटेंगे.
किसान नेता ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते हैं लेकिन सरकार द्वारा जो किसानों पर बल प्रयोग किया जा रहा है. उसका हर्जाना सरकार को भुगतना होगा. उन्होने ने कहा कि सरकार कोरोना का बहाना बना रही है लेकिन नेता लगातार कोरोना काल में रैलियां कर रहे हैं. उन्होने कहा कि सरकार कोरोना काल में अस्पताल का प्रबंध नहीं कर रही, लेकिन किसानों को कोरोना के नाम से डरा रही है. किसान नेता ने कहा कि जब तक वो लड़ाई जीत नहीं लेंगे तब तक दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद