ETV Bharat / state

अनाज मंडी में हार्ट अटैक से किसान की मौत, फसल न बिकने से परेशान था किसान

जिले के टोहाना मंडी में फसल लेकर आए किसान की अचानक मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि फसल न बिकने से किसान परेशान था.

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 5:14 PM IST

अन्नदाता की मौत

फतेहाबाद: टोहाना अनाज मंडी में किसान की मौत का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.

हार्ट अटैक से किसान की मौत

काफी दिनों से परेशान था किसान
वहीं परिजनों की माने तो किसान फसल न बिकने से परेशान था. एक तरफ मंडी में फसल बिकने में परेशानी आ रही थी. तो दूसरी तरफ मौसम की मार और यही बात किसान की मौत की वजह बनी.

परिवार के लिए मुआवजे की मांग
मृतक तीन एकड़ भूमि में खेती करके अपना परिवार चलाता था. अब गांव वाले परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

फतेहाबाद: टोहाना अनाज मंडी में किसान की मौत का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.

हार्ट अटैक से किसान की मौत

काफी दिनों से परेशान था किसान
वहीं परिजनों की माने तो किसान फसल न बिकने से परेशान था. एक तरफ मंडी में फसल बिकने में परेशानी आ रही थी. तो दूसरी तरफ मौसम की मार और यही बात किसान की मौत की वजह बनी.

परिवार के लिए मुआवजे की मांग
मृतक तीन एकड़ भूमि में खेती करके अपना परिवार चलाता था. अब गांव वाले परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Intro:मण्डी में फसल लेकर आए किसान की मौत, मृत्यू का प्राथमिक जानकारी में कारण बताया जा रहा है हदयाघात। परिवारजनों का कहना है कि फसल न बिकने , व मौसम में नमी बढने से परेशान था किसान घोनराम । पुलिस पोस्टमार्टम में जुटी। पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट के बाद बता पाएगे मौत की असल वजह। किसानों में शोक का माहौल। Body: टोहाना अनाज मण्डी में गेहू की फसल बेचने आए किसान की मौत हो गई। प्रथम दृष्टा में मौत का कारण हदयाघात बताया जा रहा है। वही परिवार जनों का आरोप है कि किसान फसल न बिकने से परेशान था। मृतक घोनराम के भाई ने बताया कि वो यहां पर दो दिन से फसल के बिकने का इन्तजार कर रहा था वही बदलते मौसम से भी उसकी परेशानी बढी हुई थी यही उसकी मौत का कारण बनी है। मृतक किसान तीन एकड भुमि का छोटा किसान था। परिजनों ने परिवार को मुआवजे की मांग भी की है। वही शहर थाना प्रभारी सुखदेव ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें सुचना मिली कि अनाज मण्डी में किसान की मौत हो गई है। तो शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। यह चन्दडकला का किसान है। अभी 174 की कार्यवाही की जाएगी इसके बाद जो भी रिपोर्ट आगे आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि टोहाना की अनाज मण्डी में पिछले दिनों की फसल की सही खरीद न होने के आरोप के साथ अब तक दो बार किसान जाम लगा चुके है। वही कल टोहाना में आढतियों ने गेहू में नमी के मामले को लेकर हडताल कर दी थी। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपेार्ट
9729699115
babanaval@gmail.com
विजुवल -
फाईल - 001 बाईट मृतक घोनराम का भाई महेन्द्र।
फाईल - 002 बाईट शहर थाना प्रभारी सख्ुखदेव ङ्क्षसह।
फाईल - 003 कट शॉट अनाज मण्डी, मतृक का आधार कार्ड, नागरिक अस्पताल में परिजन, शव गृह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.