फतेहाबाद: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का एक युवक को मास्क लगाने के लिए निवेदन भारी पड़ गया. गुस्साए युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर डॉक्टर की पिटाई कर दी. फिलहाल डॉक्टर को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर का आरोप है कि उसके छोटे बच्चे के साथ भी मारपीट की गई और उसकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई है. डॉक्टर के की ओर से पुलिस को मामले कि शिकायत दी गई है.
पीड़ित डॉक्टर मोहित अरोड़ा का कहना हैकि वो मॉडल टाउन स्थित एक किराना की दुकान पर मास्क खरीदने गया था. उसी समय चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी पर एक युवक सामान लेने के लिए वहां आया. उस युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. डॉक्टर ने युवक को मास्क पनने के लिए कहा. इस पर युवक भड़क गया और डॉक्टर के साथ गाली-गलौज करने लगा.
ये भी पढ़ें:-सिरसा में पाया गया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
बात इतनी बढ़ गई थी युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर डॉक्टर की पिटाई कर दीय. गाड़ी की सीट पर बैठे उसके बच्चे के साथ भी मारपीट की गई और उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. डॉक्टर का कहना है कि सभी डॉक्टर कोरोना को लेकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और जान की प्रभाव भी नहीं कर रहे. अगर फिर भी उनके साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो ये गलत है. डॉक्टर ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.