ETV Bharat / state

चाय वाले की बेटी बनी जिले की दूसरी टॉपर, जानिए सफलता की कहानी - EXAM

दीक्षा ने 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम से जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके पिता चाय की रेहड़ी लगाते हैं.

चाय वाले की बेटी ने बनी जिले की दूसरी टॉपर
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:19 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना की रहने वाली दीक्षा ने 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही दीक्षा प्रदेशभर में चौथे नंबर पर आई हैं. वहीं नीतीश ने भी जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है.

चाय वाले की बेटी बनी जिले की दूसरी टॉपर

चाय की रेहड़ी लागते हैं पिता
दीक्षा ने 490 अंक हासिल किए हैं. दीक्षा ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र एक स्कूल के पास चाय की दुकान चलाते हैं. वही मां नवीन ग्रहणी हैं. इसके साथ ही दीक्षा ने बताया कि उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो चुका है और वो आगे चलकर IAS बनना चाहती हैं. दीक्षा ने बताया कि उन्होंने दिन रात मेहनत की, साथ ही ज्यादा फोकस के लिए इंटरनेट से दूरी बनाये रखी.

फतेहाबाद: टोहाना की रहने वाली दीक्षा ने 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही दीक्षा प्रदेशभर में चौथे नंबर पर आई हैं. वहीं नीतीश ने भी जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है.

चाय वाले की बेटी बनी जिले की दूसरी टॉपर

चाय की रेहड़ी लागते हैं पिता
दीक्षा ने 490 अंक हासिल किए हैं. दीक्षा ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र एक स्कूल के पास चाय की दुकान चलाते हैं. वही मां नवीन ग्रहणी हैं. इसके साथ ही दीक्षा ने बताया कि उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो चुका है और वो आगे चलकर IAS बनना चाहती हैं. दीक्षा ने बताया कि उन्होंने दिन रात मेहनत की, साथ ही ज्यादा फोकस के लिए इंटरनेट से दूरी बनाये रखी.

Intro:छात्रा दीक्षा ने जिले में हासिल किया दूसरा स्थान व प्रदेश में हासिल किया चौथा स्थान, स्कूल में हुआ स्वागत, इण्डियन रिव्न्यू सिस्टम में सर्विस करना चाहती है दीक्षा। वही अन्य छात्रा नीतिश ने श्रभी हासिल किया तीसरा स्थान जो बनना चाहता है सीए। Body:इंस्टीच्यूट में पंहुचने पर निदेशक राजेश कुमार, राहुल गर्ग, नेहा मोदी व पूर्व पार्षद इस्सर सिंह द्वारा स्वागत किया। राहुल गर्ग ने बताया कि दीक्षा ने 490 अंक, नीतिश ने 481 अंक व यशिका ने 479 अंक लेकर इंस्टीच्यूट व माता का नाम रोशन किया है। दीक्षा ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र पार्क स्कूल के पास चाय की रेहडी लगाते है तथा मां नवीन ग्रहणि है। उसने बताया कि उसका दिल्ली यूनिवर्सिटी में कामर्स में दाखिला हो चुका है तथा आगे चलकर आईएएस बनकर अपने माता का नाम रोशन करना चाहती है। उसने बताया कि कक्षा बाहरवीं में होने के बाद उसने इंटरनेट से दूरी बना ली तथा उसके पिता चाय की रेहडी लगाकर उसे मन लगाकर पढाया है। दीक्षा ने बताया कि वे दो बहने व उसका एक भाई है। नीतिश ने हासिल ने किया तीसरा स्थान। कृष्णा इंस्टीचयूट में शिक्षा ग्रहण करने वाले नीतिश ने बताया कि वह आगे चलकर बीकाम में दाखिला लेगा तथा सीए बनना चाहता है। उसने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे उसके माता-पिता व गुरूजनों का बहुत सहयोग रहा है। नीतिश ने बताया कि उनके इंस्टीच्यूट में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है जिसके चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वही अध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि उनके बच्चें टोहाना की शान है टोहाना नंबर वन था नंबर वन ही रहेगा। वही उनहोनें स्कूल के बच्चों की सफलता पर खुशी हासिल की।Conclusion: टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
विजुवल -
फाईल 001- बाईट दीक्षा कार्मस में जिले में दूसरा व प्रदेश में प्राप्त किया चौथा स्थान
फाईल 002 - बाईट नीतिश कुमार
फाईल 003- बाईट राजेश कुमार अध्यापक बच्चों की सफलता पर जानकारी देते हुए
फाईल 004 -कट शॉट ख्खुशी के क्षण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.