फतेहाबाद: कोरोना वायरस महामारी को लेकर गांव डांगरा में सर्वे कर घरों को क्वारनटीन करने वाली टीम के बिना सेफ्टी के सर्वे करने का मामला सामने आया है. विभाग के कर्मचारियों ने ठीकरा सरकार पर फोड़ते हुए मास्क, गल्बज, सेनिटाइजर व पीपीई किट भेजने की मांग की है ताकि वे अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित कर सके.
विभाग के ये कर्मी अब तक 400 से अधिक घरों का सर्वे करते हुए 30 घरों को क्वांरटीन कर चुके हैं लेकिन उनके पास मास्क, गल्बज व सेनिटाइजर न होने से उनकी सुरक्षा भी खतरे में नजर आ रही है.
स्वास्थ्य कार्यकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि वे लगातार गांवो में जाकर सर्वे कर रहे हैं तथा बाहर से आए लोगों के परिवारों को क्वारंटीन कर रहे हैं. विभाग के अनुसार गांव डांगरा से दो लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए रोहतक भेजे गए हैं जिनकी जांच भी उन्होंने बिना किसी मास्क, सेनिटाइजर व गलब्ज के की थी. उन्होंने बताया कि लोगों के घर जाकर वे अपनी जान को दांव पर लगा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग उन्हे जरूरी सामान भी नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
इस बारे में एएनएम जगमति ने बताया कि उनकी टीमें गांव का सर्वे कर रही हैं लेकिन जब गांव में जाते तो ग्रामीण उनका बिना मास्क, गल्बज व सेनिटाइजर के जाने पर मजाक उडाते हैं. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें कहते हैं कि आप कर्मचारी होकर बिना सुरक्षा घूम रहे हो हमारी सुरक्षा क्या करोगे. इस बारे में सुपरवाइजर ने बताया कि सर्वे करने वाली टीम के लिए एक बार मास्क, गलब्ज व सेनिटाइजर आए थे वे दे दिए थे. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों के लिए सामान की मांग भेजी जा चुकी है.